छापेमारी में दो मेडिकल स्टोर सीज, दो गिरफ्तार

एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि कोठीभार थाना क्षेत्र के सबया ढाला पर बगैर लाइसेंस के दो मेडिकल स्टोर संचालित हो रहे हैं। सूचना के आधार पर औषधि निरीक्षक की मौजूदगी में दोनों मेडिकल स्टोर पर छापा मारा गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 02:22 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 02:22 AM (IST)
छापेमारी में दो मेडिकल स्टोर सीज, दो गिरफ्तार
छापेमारी में दो मेडिकल स्टोर सीज, दो गिरफ्तार

महराजगंज: कोठीभार थाना क्षेत्र के सबया ढाला स्थित दो मेडिकल स्टोर पर एसडीएम प्रमोद कुमार व औषधि निरीक्षक शिवकुमार नायक ने संयुक्त रूप से सोमवार को छापा मारा। कार्रवाई करते हुए दोनों मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया। उसके बाद मौके पर मौजूद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि कोठीभार थाना क्षेत्र के सबया ढाला पर बगैर लाइसेंस के दो मेडिकल स्टोर संचालित हो रहे हैं। सूचना के आधार पर औषधि निरीक्षक की मौजूदगी में दोनों मेडिकल स्टोर पर छापा मारा गया। जिस दौरान दोनों मेडिकल से करीब दो लाख रुपये की दवाएं मिलीं। कार्यवाहक थाना प्रभारी उमेश शर्मा ने बताया कि औषधि निरीक्षक शिव कुमार नायक से तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। महिला दारोगा की अपने वाहन चालक से मारपीट

महराजगंज: सदर कोतवाली थाने में तैनात महिला दारोगा की उसके ही प्राइवेट चालक से सोमवार को जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपित चालक को हिरासत में ले लिया है। महिला दारोगा और चालक के बीच रुपयों के लेन देन को लेकर विवाद होना बताया जा रहा है। सदर कोतवाल मनीष सिंह यादव ने बताया कि विवाद के बाद आरोपित चालक को हिरासत में ले लिया गया है। अभी महिला दारोगा की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आरोपित चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। कट्टा व कारतूस के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार

महराजगंज: ठूठीबारी में चोरी के बढ़ते मामले को लेकर चलाए जा रहे जांच अभियान के तहत सोमवार को पुलिस ने एक नेपाली युवक को कट्टा, कारतूस व एक चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसे संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया । कोतवाल रामसहाय चौहान ने बताया कि लक्ष्मीपुर खुर्द में वाहनों को जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक नेपाली युवक को रोककर तलाशी ली गई। जिसके पास से एक कट्टा व एक जिदा कारतूस तथा चोरी की बाइक बरामद हुई। पकड़े गए आरोपित की पहचान कन्हैया पुत्र हरिराम निवासी सहुआ टीकर, जिला नवलपरासी के रूप में हुआ है। जिसे चालान कर जेल भेज दिया गया है। चोरी की चार बकरियों के साथ आरोपित गिरफ्तार

महराजगंज: परसामलिक थाना पुलिस ने ग्रामसभा बैकुंठपुर टोला हरलालगढ़ से चोरी की गई चार बकरियों के मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसके पास से चारों बकरियां भी बरामद हुईं। क्षेत्र के बैकुंठपुर टोला हरलालगढ़ निवासी मोहम्मद हुसैन ने पुलिस को तहरीर देकर बकरियों के चोरी होने की सूचना दी थी। मामले में उपनिरीक्षक अनिल कुमार राय ने बैकुंठपुर टोला हरलालगढ़ के पास से चोरी के आरोपित प्रियांशु विश्वकर्मा निवासी वार्ड नंबर छह बेलवानी थाना रामनगर जिला नवलपरासी को गिरफ्तार कर लिया।

chat bot
आपका साथी