कोरोना से रेंजर निचलौल समेत दो की मौत, 115 संक्रमित

लगातार मौत से कोविड-हास्पिटल पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। शव वाहन के लिए भी लोगों को इंतजार करना पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 11:30 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 11:30 PM (IST)
कोरोना से रेंजर निचलौल समेत दो की मौत, 115 संक्रमित
कोरोना से रेंजर निचलौल समेत दो की मौत, 115 संक्रमित

महराजगंज: जिले में कोरोना का कहर जारी है। शुक्रवार को जिले में दो और लोगों की मौत हो गई है। जबकि 115 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। लगातार मौत से कोविड-हास्पिटल पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। शव वाहन के लिए भी लोगों को इंतजार करना पड़ा।

शुक्रवार को देवरिया जनपद के रूद्रपुर निवासी सुबाष मणि त्रिपाठी, निचलौल के रेंजर दयाशंकर त्रिपाठी की मौत हो गई। जबकि 24 घंटे में 32 मरीजों के सेहत में सुधार हुआ है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने बताया कि महराजगंज में 41, मिठौरा 11, निचलौल छह, सिसवा एक, घुघली चार, परतावल 23, पनियरा तीन, धानी एक, फरेंदा 13, बहदुरी पांच, रतनपुर में दो तथा अन्य पांच मरीज पाए गए हैं। इस प्रकार कुल संक्रमितों की संख्या 6901 हो गई है। स्वस्थ होने वालों की संख्या 6117 है। जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 686 हो गई है।

2295 को लगा टीका, 2371 की हुई जांच

महराजगंज: जिले के 50 अस्पतालों पर कुल 2295 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाया गया है। जबकि 2371 लोगों की कोरोना की जांच की गई।

जिला अस्पताल के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक कोरोना से बचाव के टीकाकरण का कार्य किया गया। देर शाम तक 2295 लोगों को टीका लगाया गया। नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि जिले में 1175 लोगों की एंटीजन व 1196 लोगों की आरटीपीसीआर जांच भी कराई गई है। लोगों को कोरोना को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है। बचाव ही इसका उपाय है।

chat bot
आपका साथी