अपहरण की झूठी कहानी गढ़ने पर दो को जेल

पनियरा पुलिस ने कथित अपहरण के पर्दाफाश का किया दावा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 12:29 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 12:29 AM (IST)
अपहरण की झूठी कहानी गढ़ने पर दो को जेल
अपहरण की झूठी कहानी गढ़ने पर दो को जेल

महराजगंज: पनियरा पुलिस ने कथित अपहरण के मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस का दावा है कि अपहरण की झूठी कहानी रची गई थी। प्रकरण में कथित अपहृत व्यक्ति और षड़यंत्र रचने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक पनियरा दिलीप सिंह और स्वाट सर्विलांस टीम प्रभारी शशांक शेखर को जानकारी मिली कि सिकंदराजीतपुर धानी कस्बे से कुछ दूर ईंट भट्ठे पर नरसिंह नाम का एक व्यक्ति पिछले पांच-छह दिन से पक्की ईंट ढो रहा है। पुलिस टीम वहां पहुंचकर उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम नरसिंह केवट निवासी मोहद्दीनपुर पूरवा टोला बताया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मुजरी चौराहे से मोतीचंद को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास एक-एक मोबाइल बरामद की गई है। एसपी ने बताया कि नरसिंह ने अपने अपहरण की झूठी कहानी रचने की बात स्वीकार की है। साथ ही बयान दिया कि वह पूर्व प्रधान मोतीचंद निवासी मोहद्दीनपुर के बहकावे में आकर विपक्षी योगेंद्र यादव को फंसाने की नियत से ऐसा किया था। उसने बताया कि वह पांच मई को सुबह साढ़े पांच बजे भट्ठे पर काम करने की बात कहकर घर से निकला और सीधे धानी इसी भट्ठे पर आ गया और मोबाइल बंद कर लिया। फिर सात मई को रात नौ बजे से मोतीचंद के मोबाइल पर फोन कर झूठी कहानी कहने लगा। मैं मोतीचंद के प्रभाव में आकर धर्मदास, रमाकांत व संजय का नाम ले लिया तथा तीन अन्य लोगों को अज्ञात बता दिया, ताकि मोतीचंद और विरोधी लोगों को फंसा सकें। चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट,आठ घायल

महराजगंज: श्यामदेउरवा थानाक्षेत्र के पिपरा खादर गांव में मंगलवार की सुबह चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले। जिसमें एक पक्ष के आठ लोग घायल हो गए। यहां निर्वाचित ग्राम प्रधान मुन्नी देवी व पूर्व प्रधान शत्रुघ्न चौरसिया के समर्थकों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। उसके बाद दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए। मारपीट में एक पक्ष के अखिलेश चौधरी, त्रिभुवन चौधरी, मेवालाल, विद्रावती, नीमू, प्रमोद, विनय, आकाश को चोटें आईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को किसी तरह शांत कराया। दो महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। श्यामदेउरवा थाना प्रभारी सुनील कुमार राय ने बताया कि अखिलेश चौधरी की तहरीर पर 13 नामजद सहित 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, बलवा सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी परतावल भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी