डूबने से दो बच्चों की मौत, गांव में मचा कोहराम

सिद्धार्थनगर के बभनी बांसी निवासी सिराजुद्दीन का 11 वर्षीय बेटा इमरान अपने ननिहाल बृजमनगंज क्षेत्र शाहाबाद कस्बा में टेनी के घर आया था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 01:48 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 01:48 AM (IST)
डूबने से दो बच्चों की मौत, गांव में मचा कोहराम
डूबने से दो बच्चों की मौत, गांव में मचा कोहराम

महराजगंज : बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सहजनवा बाबू रोड पर मंगलवार को एक गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई।

सिद्धार्थनगर के बभनी बांसी निवासी सिराजुद्दीन का 11 वर्षीय बेटा इमरान अपने ननिहाल बृजमनगंज क्षेत्र शाहाबाद कस्बा में टेनी के घर आया था। दोपहर में पड़ोस के बबलू के नौ वर्षीय बेटा आवेश के साथ इमरान खेलने के लिए निकल गया, लेकिन देर शाम तक नहीं लौटा, तो स्वजन की चिता बढ़ गई। इसके बाद जब खोजबीन शुरू हुई तब दोनों का शव घर के पीछे गड्ढे में उतराता मिला।

सिराजुद्दीन ने बताया कि दोनों खेलने के लिए निकले थे, लेकिन गड्ढे में उनका शव मिला है। एक साथ दो बच्चों की मौत से गांव में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर स्वजन को सुपुर्द कर दिया। एसआई उमाकांत सरोज, अनघ कुमार, अमरेंद्र कन्नौजिया मौजूद रहे। बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो घायल

महराजगंज: नेपाल राष्ट्र के नवलपरासी जिला बेलाटारी गांव निवासी अजय चंदा गुलरभार की ओर से वापस नेपाल लौट रहा था। अभी वह खड्डा नहर मार्ग स्थित बैठवलिया गांव के निकट पहुंचा था कि इसी बीच सामने से आ रहे बाइक सवार मोतीलाल शर्मा निवासी बौहर छपरा, थाना खड्डा जिला कुशीनगर से टक्कर हो गई। थाना प्रभारी निर्भय कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। सड़क हादसे में युवक घायल

महराजगंज: कोल्हुई निवासी मुन्ना बाइक से पिपरा पेट्रोल पंप पर गया था। जैसे ही पेट्रोल पंप से मुड़ने लगा कि अचानक विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने जोर से टक्कर मार दी, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से स्वजन ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। 15 दिन बाद हटे पीएसी व पुलिस के जवान

महराजगंज: कोल्हुई थाना क्षेत्र के गुरचिहा में हुए खूनी संघर्ष के बाद प्रशासन के आदेश पर लगी पीएसी व पुलिस के जवानों को 15 दिन बाद वापस बुला लिया गया है। थानाध्यक्ष कोल्हुई दिलीप कुमार शुक्ल ने बताया कि अब गांव में स्थिति सामान्य है।

chat bot
आपका साथी