गड्ढे में तब्दील बजही-बजहा मार्ग, राहगीर की बढ़ी परेशानी

मार्ग को अति शीघ्र निर्माण कराएं जाने की मांग किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 05:55 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:55 PM (IST)
गड्ढे में तब्दील बजही-बजहा मार्ग, राहगीर की बढ़ी परेशानी
गड्ढे में तब्दील बजही-बजहा मार्ग, राहगीर की बढ़ी परेशानी

महराजगंज: निचलौल ब्लाक क्षेत्र के दर्जनों गांवों को ब्लाक, तहसील व जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली तथा बजही से बजहा उर्फ अहिरौली जाने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़क में जगह-जगह गड्ढे बन जाने से क्षेत्रीय नागरिकों तथा राहगीरों के लिए मुसीबत बन गई है। जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही है। निचलौल के भाठ क्षेत्र के बजहा उर्फ अहिरौली, रामनगर, आजाद नगर, पश्चिम टोला चंदा, कुड़ियां, मिलहवा टोला सहित ग्राम सभा बजही की लगभग 25 से 30 हजार की आबादी के आने जाने के लिए इकलौते मार्ग इस समय क्षतिग्रस्त है। जिससे उस पर वाहन से चलना तो दूर पैदल या साइकिल के राहगीरों के लिए भी मुश्किलें पैदा हो गईं हैं। क्षेत्र के ग्राम प्रधान बच्ची देवी, बिकाऊ प्रसाद, अरविद कुशवाहा, अनिल मद्धेशिया, महाजन वर्मा, रामप्रताप, ठाकुर यादव, राजेश कुशवाहा व त्रिपुरारी कुशवाहा आदि ने इस उपेक्षित मार्ग को अति शीघ्र निर्माण कराएं जाने की मांग किया है।

chat bot
आपका साथी