ट्रांसफार्मर जला, पांच दिन से अंधेरे में ग्रामीण

समस्या को लेकर सभासद राजन विश्वकर्मा की अगुवाई में ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी से मिलकर समस्या से निजात दिलाने की मांग की। उपखंड अधिकारी अरुण यादव ने जल्द समस्या समाधान की बात कहीं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 11:12 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:10 AM (IST)
ट्रांसफार्मर जला, पांच दिन से अंधेरे में ग्रामीण
ट्रांसफार्मर जला, पांच दिन से अंधेरे में ग्रामीण

महराजगंज: निचलौल तहसील क्षेत्र के ग्राम सबया उत्तर टोला में ट्रांसफार्मर जलने के कारण पांच दिन से अंधेरे में हैं।

ग्रामीणों ने कहा है कि लिखित व मौखिक शिकायत तथा ऊर्जा मंत्री को ट्वीट के मध्यम से अवगत कराने के बाद भी बिजली विभाग बेखबर है। विनोद पांडेय, राजकुमार यादव, अभिमन्यु चौरसिया, विनोद यादव, सुरेंद्र तिवारी, कौशल कुमार, कृष्णा गुप्ता, मोहन गुप्ता व अंशु देवी आदि ने बताया कि गांव में लगे सौ केवीए के ट्रांसफार्मर से पूरे गांव को बिजली आपूर्ति दी जाती है। पहले से लगे ट्रांसफार्मर के क्षमता को नहीं बढ़ाया जा रहा है। जबकि कनेक्शन बढ़ रहे हैं। बीते गुरुवार को ओवरलोड के चलते ट्रांसफार्मर फूंक गया है। जिसकी शिकायत जेई से की गई , लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।

समस्या को लेकर सभासद राजन विश्वकर्मा की अगुवाई में ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी से मिलकर समस्या से निजात दिलाने की मांग की। उपखंड अधिकारी अरुण यादव ने जल्द समस्या समाधान की बात कहीं। कमलेश, मुन्ना, अजय, विनय, अमित, राकेश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी