पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए टॉपटेन अपराधी

उनके द्वारा अपराध से अर्जित की गई उनकी संपत्ति का पूरा ब्यौरा भी पुलिस नहीं जुटा पाई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:17 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:08 AM (IST)
पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए टॉपटेन अपराधी
पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए टॉपटेन अपराधी

महराजगंज: जिले के टॉपटेन अपराधियों की सूची में मौजूद छह हिस्ट्रीशीटर पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। उनके द्वारा अपराध से अर्जित की गई उनकी संपत्ति का पूरा ब्यौरा भी पुलिस नहीं जुटा पाई है। जो शातिर जेल में हैं, पुलिस उन्हें निष्क्रिय मान रही है। कानपुर मुठभेड़ के बाद जिले के टॉपटेन अपराधियों पर शिकंजा कसने की कवायद शुरू हुई थी लेकिन विकास दुबे के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया।

कोतवाली के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर मुर्तजा बंजारा को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है। श्यामदेउरवा से दो वाहन चोर, कोठीभार से एक जालसाज व सोनौली से एक टापटेन बदमाश गिरफ्तार हुए हैं। घुघली क्षेत्र के पौहरिया निवासी वीरेंद्र चौधरी उर्फ वीरू, पनियरा क्षेत्र के रामनगर निवासी सुखदेव, औरहिया निवासी हरेकृष्ण मिश्रा, फरेंदा क्षेत्र के छितही बुजुर्ग निवासी दो सगे भाई काजू उर्फ राजमन चौधरी व राजू चौधरी, पुरंदरपुर क्षेत्र के करमहवा निवासी जितेंद्र पांडेय करमहवा निवासी संदीप, कोठीभार क्षेत्र के चैनपुर निवासी वकील जैसे सक्रिय हिस्ट्रीशीटर पुलिस की पकड़ से दूर हैं। एसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि टॉपटेन बदमाशों की खोजबीन चल रही है। इनकी संपत्तियों को जब्त किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी