ँँआज मनेगा आजादी का जश्न, लहराएगा तिरंगा

सरकारी अ‌र्द्ध सरकारी गैर सरकारी इमारतों शिक्षण संस्थानों पर सुबह नौ बजे होगा ध्वजारोहण

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 06:06 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 11:20 PM (IST)
ँँआज मनेगा आजादी का जश्न, लहराएगा तिरंगा
ँँआज मनेगा आजादी का जश्न, लहराएगा तिरंगा

महराजगंज: स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिले के सरकारी/अ‌र्द्ध सरकारी, गैर सरकारी इमारतों, शिक्षण संस्थानों को बिजली के झालर व रंग बिरंगी पतंगी से सजाया गया है। कई बच्चे व बड़ों ने झंडा की भी खरीदारी कर ली है। शनिवार को फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाएगा।

जिलाधिकारी डा.उज्ज्वल कुमार ने कहा कि फिजिकल डिस्टेंसिग के साथ प्रात: नौ बजे समस्त सरकारी/अ‌र्द्ध सरकारी, गैर सरकारी इमारतों, समस्त शिक्षण संस्थानों पर ध्वजारोहण किया जाएगा। राष्ट्रीय ध्वज में गुलाब की पंखुड़ियां बांधी जाए। तत्पश्चात राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन होगा। सभी कार्यालयाध्यक्ष अपने-अपने कार्यालय परिसर में पौधारोपण करें। क्रीड़ा अधिकारी ने स्टेडियम से बौलिया तक क्रास कंट्री रेस व बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिला चिकित्सालय व जिला कारागार में रोगियों तथा कैदियों में फल वितरण मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं कारागार अधीक्षक द्वारा किया जाए। नगर पंचायत व नगर पालिका क्षेत्र में गंदे वार्डों तथा मलिन बस्ती को चिन्हित कर अधिशासी अधिकारी द्वारा सफाई कराई जाएगी। शहीद स्मारक विशुनपुर गबडुआ में फूल माला चढ़ाया जाएगा। सभी उप जिलाधिकारी अपने तहसीलों के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व आश्रितों को सम्मानित करेंगे।

chat bot
आपका साथी