अच्छी खेती के लिए किसानों को दिए टिप्स

चयनित गांवों के किसानों को बीज वितरित किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 05:48 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:48 PM (IST)
अच्छी खेती के लिए किसानों को दिए टिप्स
अच्छी खेती के लिए किसानों को दिए टिप्स

महराजगंज: विकास खंड के कोटिया में किसान गोष्ठी के माध्यम से किसानों को बीजीआरईआई पद्धति पर आधारित खरीफ फसल की अच्छी खेती के लिए प्रशिक्षित किया गया। चयनित गांवों के किसानों को बीज वितरित किया। गोष्ठी के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा. विजय चंद्रा ने पशुओं कीदेखरेख से संबंधित जानकारियां दी। एनएफ एसएम सलाहकार ताहिर अली ने फसल सुरक्षा,धान की क्रॉप कटिग, फसल अवशेष प्रबंधक, कृषि विविधीकरण के संबंध में जानकारी साझा किया, वहीं अरविद चतुर्वेदी ने बीज शोधन, भूमि शोधन तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत आने वाले योजनाओं की जानकारियां दी गयी। तकनीकी सहायक मोहन प्रसाद गेहूं की खेती से संबंधित जानकारी दी। साथ ही साथ चयनित ग्राम पंचायत बासपर मिश्र, ढेकही के किसानों को दलहन योजना के अंतर्गत मंसूर आइपीएल -316 प्रजाति के बीज व ट्राइ कोडर्मा का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत मे सह विकास अधिकारी कृषि केदार नाथ द्विवेदी ने राजकीय बीज भंडार पर गेहूं की बीज की किस्मों की उपलब्धता बताते हुए किसानों को संपर्क करने की अपील किया। गोष्ठी में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तकनीकी मोहन प्रसाद, अमित कुमार पांडेय, संदीप गौड़, धीरेन्द्र प्रताप चौधरी, उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी