पंजीयन व लाइसेंस की पत्रावली समय से निस्तारित करें: उप परिवहन आयुक्त

एआरटीओ कार्यालय का निरीक्षण किया और कार्यों की समीक्षा की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 09:08 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:02 AM (IST)
पंजीयन व लाइसेंस की पत्रावली समय से निस्तारित करें: उप परिवहन आयुक्त
पंजीयन व लाइसेंस की पत्रावली समय से निस्तारित करें: उप परिवहन आयुक्त

जासं, महराजगंज: उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र वाराणसी मंडल लक्ष्मीकांत मिश्र ने शुक्रवार को एआरटीओ कार्यालय का निरीक्षण किया और कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व वसूली में संतोषजनक प्रगति नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की और शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पंजीयन व लाइसेंस की पत्रावली लंबे समय तक लंबित नहीं रहना चाहिए। आवेदन के एक सप्ताह के अंदर प्रकरण का निस्तारण कर दिया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस दौरान आरसी भारतीय, संभागीय निरीक्षक संजय सिंह, वरिष्ठ लिपिक दिनेश तिवारी, नसीम अहमद, राधेश्याम शर्मा, अभिषेक कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी