कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में जमा हुईं मतपेटिकाएं

जिला पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा ग्राम पंचायत सदस्य के पदों पर मतदान के लिए 6710 मतपेटिकाएं प्रयोग की गईं हैं। मतदान समाप्ति के बाद 3028 पोलिग पार्टियां मतपेटिकाएं जमा करने के लिए निकल पड़ी। ट्रकों बसों के जरिये पुलिस फोर्स के साथ पीठासीन अधिकारी ब्लाक क्षेत्रों में बनाए गए स्ट्रांग रूम पर पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 12:13 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 12:13 AM (IST)
कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में जमा हुईं मतपेटिकाएं
कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में जमा हुईं मतपेटिकाएं

महराजगंज: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को संपन्न कराने के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच देर रात तक सभी मतपेटिकाएं ब्लाकों के स्ट्रांग रूम में जमा कराईं गई। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर स्ट्रांग रूम पर फोर्स का पहरा बैठा दिया गया है

जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा ग्राम पंचायत सदस्य के पदों पर मतदान के लिए 6710 मतपेटिकाएं प्रयोग की गईं हैं। मतदान समाप्ति के बाद 3028 पोलिग पार्टियां मतपेटिकाएं जमा करने के लिए निकल पड़ी। ट्रकों, बसों के जरिये पुलिस फोर्स के साथ पीठासीन अधिकारी ब्लाक क्षेत्रों में बनाए गए स्ट्रांग रूम पर पहुंचे। सभी को मतपेटिकाएं जमा कर घर जाने की जल्दी थी। इसलिए केंद्रों पर मतपेटिकाएं जमा करने के लिए भीड़ लग गई। यहां लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। देर रात तक विकास खंड सदर की मतपेटिकाएं समेकित विद्यालय धनेवा धनेई में रखी गई। इसी प्रकार मिठौरा की सरस्वती देवी महाविद्यालय, दमकी, घुघली की राजकीय पालिटेक्निक पुरैना, परतावल की पंचायत इंटरमीडिएट कालेज, निचलौल की राजकीय इंटर कालेज बाली, सिसवा की महात्मा गांधी इंटर कालेज सिसवा, पनियरा की राजकीय इंटर कालेज पनियरा, फरेंदा की सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कालेज, आनंदनगर, नौतनवा की मंडी समिति भवन, लक्ष्मीपुर की विकास खंड परिसर, बृजमनगंज की महात्मा गांधी इंटर कालेज, धानी की विकास खंड मुख्यालय धानी में जमा होती रहीं। वहीं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी निगरानी में जुटे रहे। इस दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई।

कमिश्नर व पुलिस उप महानिरीक्षक ने मतदान की पारदर्शिता को परखा मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर रेन्ज डा. प्रीतिन्दर सिंह ने नेपाल एवं बिहार सीमा से लगे मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय पंचरुखिया, प्राथमिक विद्यालय सेमरा, पूर्व प्राथमिक विद्यालय सेमरा चंदौली, प्राथमिक विद्यालय बढ़याफार्म तथा प्राथमिक विद्यालय बहुआरकला के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान की स्थिति देखा। उन्होंने पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान कार्मिकों को निर्देश दिया कि वे बिना किसी दबाव के अपना काम सुचारू रूप से करें। जिन मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लम्बी लाइन लगी मिली, वहां उनके पीठासीन अधिकारी एवं मतदान कार्मिकों को प्रोत्साहित करते हुये मतदान प्रक्रिया सकुशल कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, उप जिला मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार को निर्देशित किया कि वे मतदान अवधि के दौरान निरन्तर क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए सकुशल मतदान प्रक्रिया कराएं। सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि मतपेटिकाओं को सुरक्षित स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित कराएं।

chat bot
आपका साथी