मतदान केंद्रों पर रहेंगे सुरक्षा के कड़े इंतजाम

जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के हाथों सौंपी गई है सुरक्षा की कमान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 07:22 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 07:22 PM (IST)
मतदान केंद्रों पर रहेंगे सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मतदान केंद्रों पर रहेंगे सुरक्षा के कड़े इंतजाम

महराजगंज: जिले में 19 अप्रैल को मतदान के लिए पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिले में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान कराने के लिए मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। इसमें जहां संवेदनशील बूथों पर वीडियोग्राफी कराई जाएगी, वहीं अति संवेदनशील बूथ के लिए आधा सेक्शन पीएसी की भी ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस ने गांवों में भौतिकी सुरक्षा के साथ-साथ अफवाह आदि पर रोक लगाने के लिए एक विशेष साइबर टीम को भी काम पर लगा दिया है जो इंटरनेट मीडिया पर लगातार निगरानी कर रही है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 47 जिला पंचायत, 882 ग्राम प्रधान, 1166 क्षेत्र पंचायत सदस्य व 11280 ग्राम सदस्यों के पद पर चुनाव होना है। जिसके परिप्रेक्ष्य में सोमवार को जिले के 1206 मतदान केंद्रों के 3028 बूथ पर मतदान आयोजित है। जिले के 12 ब्लाक क्षेत्रों को जोन व 101 न्याय पंचायतों को सेक्टर बनाते हुए पुलिस बल के साथ-साथ पीएसी और अन्य फोर्स की ड्यूटी लगाई गई है। मतदान के दिवस सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट क्षेत्र भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लेंगे और कमियां पाए जाने पर चुनाव सेल को रिपोर्ट करेंगे। मतदान के लिए चार सीओ, 28 निरीक्षक, 321 दारोगा, 3909 आरक्षी, 10 कंपनी पीएसी, 500 मुख्य आरक्षी, 252 महिला आरक्षी,460 रिक्रुट आरक्षी, 3889 होमगार्ड, 200 पीआरडी जवान और 1300 चौकीदारों की ड्यूटी लगाई गई है। अतिसंवेदनशील बूथ पर रहेगी विशेष नजर, लगेगी पीएसी

जिले के 3028 बूथ में से 122 बूथ अतिसंवेदनशील चिन्हित किए गए हैं। जिन पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। इन बूथों पर एक उपनिरीक्षक समेत आधा सेक्शन पीएसी भी लगाई जाएगी। इसके अलावा जिले के 19 थाना क्षेत्रों में त्वरित कार्रवाई व पुलिस बल पहुंचने के लिए 95 मोबाइल कलस्टर टीम का गठन किया गया है। बूथ पर जरा सा भी अगर विवाद की स्थिति बनती है तो त्वरित सूचना पर मोबाइल कलस्टर टीम मौके पर पहुंचेगी और विवादित व्यक्ति को लेकर थाने पहुंचा देगी।

chat bot
आपका साथी