सोनौली सीमा के पास घूम रहे तीन चीनी नागरिक पकड़े गए

सोनौली सीमा से नेपाल में करना चाहते थे प्रवेश

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 10:40 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:08 AM (IST)
सोनौली सीमा के पास घूम रहे तीन चीनी नागरिक पकड़े गए
सोनौली सीमा के पास घूम रहे तीन चीनी नागरिक पकड़े गए

महराजगंज: सोनौली सीमा के पास बुधवार की देर शाम घूम रहे तीन चीनी नागरिकों को एसएसबी जवानों ने पकड़ लिया। तीनों सोनौली सीमा से नेपाल में प्रवेश करना चाहते थे। उन्हें पूछताछ के लिए सोनौली स्थित एसएसबी कैंप पर लाया गया है। सुरक्षा एजेंसियां उनसे पूछताछ कर रहीं हैं।

पूछताछ में तीनों ने बताया कि चीन जाने के हवाई मार्ग बंद होने से वह कई माह से दिल्ली में थे। कुछ लोगों ने उन्हें बताया था कि वह सोनौली सीमा के रास्ते नेपाल जा सकते हैं, इसलिए वह बुधवार को नेपाल जाने के लिए सोनौली आ गए। लेकिन सीमा सील होने के कारण आव्रजन विभाग ने प्रवेश की अनुमति नहीं दी। ऐसे में वह सोनौली सीमा पर ही टहलने लगे। इसी बीच पूछताछ के लिए एसएसबी जवानों ने रोक लिया। उन्होंने अपना नाम-पता हुआंग वीपिग, हुआंग सेन निवासी हुबई, वू सोंगमिग निवासी हनन (चीन) का निवासी बताया है। एसपी महराजगंज रोहित सिंह सजवान ने बताया कि तीनों चीनी नागरिकों के पास अक्टूबर तक का वीजा है। उनके कागजात वैध मिले हैं। पूछताछ चल रही है।

chat bot
आपका साथी