नेपाली शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार

पुलिस व एसएसबी टीम ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 12:46 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 12:46 AM (IST)
नेपाली शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार
नेपाली शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार

महराजगंज : थानाक्षेत्र के बनैलिया चौराहे के पास पुलिस व एसएसबी के जवानों ने नेपाली शराब के धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडेय व एसएसबी 66वीं वाहिनी के जवान संयुक्त रूप से मंगलवार की देर रात गश्त कर रहे थे। इस दौरान बनैलिया चौराहे के पास युवक नौतनवा की ओर आते दिखा। जिसको रुकने का इशारा किया तो वह सामान छोड़कर भागने लगा। जवानों ने आरोपित को दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर बोरे में 57 बोतल नेपाली शराब बरामद हुई। पूछताछ में युवक ने नाम धर्मेंद्र साहनी निवासी वाल्मीकिनगर थाना नौतनवा बताया। टीम में उपनिरीक्षक यशवंत चौधरी समेत एसएसबी जवान मौजूद रहे। खनुआ प्रतिनिधि के अनुसार सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदी डाली गांव के नोमेंस लैंड पर बुधवार की सुबह खनुआ चौकी इंचार्ज कमलेश कुमार व एसएसबी असिस्टेंट कमांडेंट मनमीत सिंह जवानों के साथ गश्त पर थे। पिलर संख्या 524 के पास दो युवक बोरी में भरकर सामान लेकर भारत में प्रवेश करते दिखे। जिनको रुकने का इशारा करने पर भागने लगे। बोरे में 90 बोतल नेपाली शराब बरामद हुई। पकड़े गए आरोपित ने नाम संतोष निवासी हरदीडाली, थाना सोनौली व प्रमोद गुप्ता निवासी खोरिया बजार थाना नौतनवा के रूप में हुई। कार की ठोकर से तीन युवक घायल

महराजगंज: सिदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिठौरा चौराहे पर बुधवार की रात साढ़े सात बजे तेज रफ्तार निचलौल से महराजगंज के तरफ जा रही कार ने बाइक सवार तीन युवकों को ठोकर मार दी, जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए एंबुलेंस से सीएचसी जगदौर भेजा। जहां स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के तुलसीपुर निवासी मिथुन कुमार 25 वर्ष, अतुल कुमार 22 वर्ष और उमेश कुमार 25 वर्ष बुधवार रात 7.30 बजे निचलौल की ओर से घर वापस लौट रहे थे कि पीछे से आ रही अनियंत्रित कार ने बाइक सवारों को ठोकर मार दिया। जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायल युवकों को इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदौर में कराया। जहां तीनों युवकों की गंभीर हालत देखते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

chat bot
आपका साथी