महराजगंज में पार्किंग का इंतजाम नहीं, सड़कों पर वाहनों का कब्जा

जिले में 32 वर्षों में अबतक 41085 चार पहिया व 311814 बाइक कुल 352905 वाहन पंजीकृत हैं। महराजगंज में इन वाहनों के पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। लोग जहां-तहां गाड़ियां लगा देते हैं। जिससे सड़क जाम की समस्या बनी रहती है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 02:05 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 02:05 AM (IST)
महराजगंज में पार्किंग का इंतजाम नहीं, सड़कों पर वाहनों का कब्जा
महराजगंज में पार्किंग का इंतजाम नहीं, सड़कों पर वाहनों का कब्जा

महराजगंज: जिले में बढ़ती आबादी के साथ क्या-क्या नहीं बदला। चौड़ी सड़कों के साथ अन्य सुविधाओं से परिपूर्ण हुए शहर में आज भी पार्किंग की व्यवस्था न होना शहर के नागरिकों के लिए नासूर बनी हुई है। पार्किंग की व्यवस्था न होने से सड़कों पर वाहनों का कब्जा है। जिससे आए दिन दुर्घटना और जाम की समस्या आम है। महराजगंज को जिला गठित होने के बाद तीन दशक में आबादी बढ़ी है और कारोबार भी बढ़ा है।

जिले में 32 वर्षों में अबतक 41085 चार पहिया व 311814 बाइक कुल 352905 वाहन पंजीकृत हैं। महराजगंज में इन वाहनों के पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। लोग जहां-तहां गाड़ियां लगा देते हैं। जिससे सड़क जाम की समस्या बनी रहती है। कोई भी व्यापारिक प्रतिष्ठान हो या फिर सरकारी प्रतिष्ठान हर जगह गाड़ियों की लंबी कतार देखी जा सकती है। सड़क किनारे लगे वाहन यातायात को बुरी तरह प्रभावित करते हैं। सड़क का किनारा अवरुद्ध रहने के कारण पैदल चलने वाले भी सड़कों पर ही चलते हैं। जिससे सड़क पर चलने वाली गाड़ियों के लिए समस्या पैदा होती है। कई बार तो गाड़ी पार्किंग के सवाल पर मारपीट तक की नौबत आन पड़ी है। कुछ दिन पूर्व गोरखपुर रोड पर गाड़ी पार्किंग के सवाल पर जमकर मारपीट हुई।

जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने बताया कि जिले में वाहनों की पार्किंग के लिए भूमि की तलाश की जा रही है। जल्द ही भूमि की तलाश पूरी कर जिला मुख्यालय पर पार्किंग की व्यवस्था कराई जाएगी। टैक्सी स्टैंड के पास भी नहीं है पार्किंग की व्यवस्था

महराजगंज नगर पालिका में कुल पांच टैक्सी स्टैंड की नीलामी की है। गोरखपुर रोड, फरेंदा रोड, निचलौल रोड, चौक रोड व चिउरहा रोड पर टैक्सी स्टैंड की नीलामी की है, लेकिन खुद उनके लिए भी स्टैंड का स्थल न होने के कारण वाहन चालक सड़क पर ही गाड़ियां खड़ी कर सवारी भरते हैं।

chat bot
आपका साथी