बारिश से मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से राहत

दिन में हुई बारिश से निचले इलाकों में लगा पानी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 06:00 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:00 PM (IST)
बारिश से मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से राहत
बारिश से मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से राहत

महराजगंज: शुक्रवार की सुबह से शुरू हुई रिमझिम बारिश से पूरे जिले का मौसम सुहाना हो गया। रुक-रुक कर दिनभर बारिश होने से नगर के निचले इलाकों में पानी लग गया। सक्सेना तिराहे से लेकर हनुमानगढ़ी तक हाईवे कीचड़ में तब्दील हो गया। वहां से पैदल व बाइक सवार वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हवा की रफ्तार धीमी होने की वजह से नुकसान कम हुआ। पांच दिन पहले ही जिले में जोरदार बारिश हुई है।

मुंबई में आए चक्रवात से मौसम का मिजाज बदल गया था। गुरुवार से ही आसमान में काले बादल छाने लगे थे। हवाओं के चलने से मौसम में नमी महसूस की जाने लगी। शुक्रवार की सुबह चार बजे से बारिश शुरू हुई। करीब पांच घंटे तक रिमझिम बरसात के बीच लोग आफिस गए। मार्केट में भीड़ कम रही। गर्मी से राहत मिलने के बाद लोग घरों में रहे। बारिश होने की वजह से किसान भी काफी खुश है। धान की तैयारी कर रहे किसान बारिश को अच्छा बता रहे हैं। अगले 72 घंटों में जिले में बारिश होने की संभावना है। बारिश होने से सड़कों पर आवाजाही कम दिखी। नगर से लेकर गांव के बाजारों में चहल पहल कम रही। जिले के परतावल, सिसवा, पनियरा, फरेंदा, पकड़ी, निचलौल, नौतनवा सहित अन्य इलाकों में अच्छी बारिश हुई। नगर के सिविल लाइन रोड, राजीवनगर, शास्त्रीनगर, बिस्मिलनगर, पुरानी तहसील, आबकारी गोदाम सहित अन्य मोहल्लों में पानी लग गया।

chat bot
आपका साथी