रैली निकाल ग्रामीणों को किया जागरूक

डा.अंबेडकर स्मारक एवं श्रीमती राजकिशोरी देवी महिला महाविद्यालय मिठौरा द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत प्रथम एक दिवसीय सामान्य कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकीकरण दिवस के अवसर पर स्वयं सेविकाओं द्वारा मंगलवार को इंसेफेलाइटिस जन जागरूकता रैली व महाविद्यालय में सफाई करके ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 11:17 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 11:17 PM (IST)
रैली निकाल ग्रामीणों को किया जागरूक
रैली निकाल ग्रामीणों को किया जागरूक

महराजगंज: डा.अंबेडकर स्मारक एवं श्रीमती राजकिशोरी देवी महिला महाविद्यालय मिठौरा द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत प्रथम एक दिवसीय सामान्य कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकीकरण दिवस के अवसर पर स्वयं सेविकाओं द्वारा मंगलवार को इंसेफेलाइटिस जन जागरूकता रैली व महाविद्यालय में सफाई करके ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

रैली के बाद गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जयहिद पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र के हित के लिए बनाया गया था। इसे हम सभी मिलकर ही रोक सकते है, गंदगी से दूर रहे और लोगों को भी स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करें तभी हमारा संकल्प पूरा होगा। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार पाल, ममता पांडेय, अरविद निगम, मनोज यादव, मानवेंद्र तिवारी, सिधू त्रिपाठी, अनिरूद्ध शर्मा, अमेरिका यादव, ज्योति रौनियार, जन्नतुन फिरदौस, जीनत परवीन आदि मौजूद रहीं।

रैली के बाद गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रबंधक डा. आशीष कुमार मिश्रा ने कहा कि राष्ट्र को सशक्त होने के लिए महिलाओं का सशक्त होना आवश्यक है। महिलाएं समाज को नई दिशा देती हैं। प्राचार्य डा. शैलेष ओझा, प्रशांत पांडेय, अनिल चौबे, जया श्रीवास्तव, सुधीर चौधरी, गणेश, सर्वेश्वरी पांडेय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी