कीचड़ व उखड़ी गिट्टियों से भरी है सड़क

शिवप्रसाद ने बताया कि मार्ग व पुल दोनों खस्ताहाल होने से शेषफरेंदा व कैथवलिया उर्फ बरगदही दोनों गांव के ग्रामीण परेशान हैं। इस समस्या पर जिम्मदारों को ध्यान देने की जरूरत है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 10:46 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 10:46 PM (IST)
कीचड़ व उखड़ी गिट्टियों से भरी है सड़क
कीचड़ व उखड़ी गिट्टियों से भरी है सड़क

महराजगंज: नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के कैथवलिया उर्फ बरगदही गांव से शेखफरेंदा गांव को जोड़ने वाला मार्ग खस्ताहाल है। मार्ग कहीं कीचड़ से सराबोर है। तो कहीं गिट्टियां बिछाकर छोड़ दी गई हैं।

दो वर्ष से मार्ग की हालत खराब है और दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। इसी मार्ग पर बरगदही व शेष फरेंदा गांव के बीच स्थित घाघरा नदी बने पुल का एप्रोज भी मरम्मत के बाद भी ध्वस्त हो गया है। जिसके कारण कैथवलिया उर्फ बरगदही से शेष फरेंदा गांव की मात्र 200 मीटर की दूरी में चार पहिया वाहन नहीं जा पा रहे हैं।

केदार साहनी ने बताया कि मार्ग पर गिट्टी बिखरा होने के कारण कैथवलिया उर्फ बरगदही गांव के मल्लाह टोला से मुख्य टोला तक आने में काफी दिक्कत है। साइकिल के टायर दर्जनों बार कट गए हैं।

शिवप्रसाद ने बताया कि मार्ग व पुल दोनों खस्ताहाल होने से शेषफरेंदा व कैथवलिया उर्फ बरगदही दोनों गांव के ग्रामीण परेशान हैं। इस समस्या पर जिम्मदारों को ध्यान देने की जरूरत है।

जितेंद्र ने बताया कि ठीकेदार सड़क पर गिट्टी गिराकर करीब वर्ष भर से काम रोक दिया है। रास्ता खराब होने से स्कूली बच्चों को काफी दिक्कत हो रही है।

रामकेश ने बताया कि शेषफरेंदा गांव के करमहिया टोला पर मार्ग पर नाली के पानी से कीचड़ हो गया है। वहां लोग फिसल कर गिर जाते हैं। कोई भी जिम्मेदार अधिकारी या जनप्रतिनिधि समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

आरपी चौधरी, जेई, लोक निर्माण विभाग ने बताया कि ठीकेदार को निर्देशित किया गया है । शीघ्र ही शेष फरेंदा से कैथवलिया उर्फ बरगदही गांव तक के सड़क निर्माण शुरू करा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी