नेपाल में पकड़े गए युवक के स्वजन ने व्यापारी को बनाया बंधक

हंगामे के बीच यशोदा देवी का आरोप था कि उनके पति ठूठीबारी के एक व्यापारी के वहां काम करते हैं। सोमवार की दोपहर से ही उनका मोबाइल बंद बता रहा था। इसको लेकर ठूठीबारी व्यापारी के वहां भी पता करने पर कुछ पता नहीं चल सका। रात में करीब नौ बजे के आसपास संबंधित व्यापारी अपने अन्य पांच साथियों के साथ गांव पहुंचे और सीधे घर में घुस गए तथा पति के गायब होने की बात को किसी और से बताने से मना किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 02:39 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 03:01 AM (IST)
नेपाल में पकड़े गए युवक के स्वजन ने व्यापारी को बनाया बंधक
नेपाल में पकड़े गए युवक के स्वजन ने व्यापारी को बनाया बंधक

महराजगंज : नेपाल में सोमवार की शाम 32.90 लाख रुपये के साथ पकड़े गए लोहरौली निवासी योगेंद्र यादव के स्वजन ने देर रात ठूठीबारी के व्यापारी समेत छह लोगों को अपने ही घर में बंधक बना लिया। जिसके बाद पुलिस को सूचना देते हुए कार्रवाई की मांग की। देर रात पहुंची पुलिस ने सभी को मुक्त कराया। बताया जा रहा है कि आरोपित व्यापारी योगेंद्र गिरफ्तारी की सूचना को गुप्त रखने के लिए दबाव बना रहे थे।

हंगामे के बीच यशोदा देवी का आरोप था कि उनके पति ठूठीबारी के एक व्यापारी के वहां काम करते हैं। सोमवार की दोपहर से ही उनका मोबाइल बंद बता रहा था। इसको लेकर ठूठीबारी व्यापारी के वहां भी पता करने पर कुछ पता नहीं चल सका। रात में करीब नौ बजे के आसपास संबंधित व्यापारी अपने अन्य पांच साथियों के साथ गांव पहुंचे और सीधे घर में घुस गए तथा पति के गायब होने की बात को किसी और से बताने से मना किया। जिसके बाद उन्हें कमरे में बंद कर पुलिस को सूचना दी गई। वहीं ठूठीबारी निवासी व्यापारी का कहना हैं योगेंद्र यादव हमारे यहां काम करता था। हमेशा की तरह कल भी नेपाल में दुकान का पैसा लेने गया था। जहां नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपाधीक्षक निचलौल धीरेंद्र कुमार उपाध्याय का कहना है कि कुछ लोगों को बंधक बनाए जाने की सूचना मिली थी। जिन्हें छुड़ाकर मामले की जांच की जा रही है। पिस्तौल के साथ दो भारतीय नागरिक गिरफ्तार, जेल

महराजगंज: पड़ोसी राष्ट्र नेपाल की दांग पुलिस ने मंगलवार को भारतीय नागरिकों को पिस्तौल, दो अदद मैगजीन व दो अदद कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जेल भेजे गए दोनों भारतीय उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिला के रहने वाले हैं।

दांग पुलिस को गढ़वा गांव पालिका के जरौली इलाके में दो भारतीय नागरिकों द्वारा हथियार के सौदेबाजी करने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। उनके पास से अत्याधुनिक पिस्तौल, मैगजीन व दो कारतूस बरामद हुई। पकड़े गए लोगों की पहचान सिद्धार्थनगर नगर पालिका के वार्ड नंबर तीन निवासी करमुल्लाह आमिर व वार्ड नंबर आठ निवासी राजा खान के रूप में हुई है। दांग के एसपी सुरेश काफले का कहना है कि पिस्तौल के साथ पकड़े गए दोनों भारतीयों को आ‌र्म्स एक्ट में जेल भेज दिया गया है। छापेमारी में नकली सौंदर्य प्रसाधन बरामद

महराजगंज: सोनौली कस्बे में मंगलवार को हिदुस्तान लीवर लिमिटेड दिल्ली के अधिकारियों व सोनौली पुलिस ने एक दर्जन से अधिक जनरल स्टोर और कास्मेटिक की दुकानों पर संयुक्त छापेमारी की, जिसमें ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली सौंदर्य प्रसाधन के समान बरामद हुए। मौके से पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है। हिदुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड दिल्ली के आपरेशन मैनेजर सुभाष चंद्र शर्मा की शिकायत पर सोनौली पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों के साथ नगर के दर्जनों दुकानों पर छापेमारी की। प्रभारी कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मैनेजर सुभाष चंद्र की तहरीर पर कमाल अख्तर, कुंदन रौनियार, जवाहर, संतोष कुमार, आनंद गुप्ता, राहुल कुमार, राजू पटवा को गिरफ्तार कर उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है। नहर में डूबने से अधेड़ की मौत

महराजगंज: बृजमनगंज थाना क्षेत्र के बचगंगपुर गांव के मोतीपुर निवासी ओम प्रकाश की मंगलवार को नहर में डूबने से मौत हो गई। ओम प्रकाश मंगलवार को जरबंधनपुर नहर की तरफ गया था, तभी बारिश शुरू हो गई। जल्दी घर पहुंचने चक्कर में नहर से पैर फिसल गया और पानी मे गिर गया। ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद पानी से निकाला गया। तब तक अधेड़ की डूबने से मौत हो गई थी। छह गोवंश पशु बरामद, तस्कर फरार

महराजगंज: फरेंदा पुलिस ने मंगलवार को कस्बे से सटे मथुरा नगर पिक्चर हाल के पास से पिकअप पर लदे छह गोवंश पशु बरामद किया है। जबकि पशु तस्कर मौके से फरार हो गए । उक्त मामले में पशु क्रूरता और गोवंश निवारण अधिनियम के तहत अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस विधिक कार्यवाई में जुट गई। थानाध्यक्ष फरेंदा गिरिजेश उपाध्याय ने कहा कि पशुओं को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। मारपीट के मामले में सात लोगों पर मुकदमा

महराजगंज: चौक थाना क्षेत्र के परसौनी ग्राम सभा में विगत 27 जुलाई को रात में एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर हुए मारपीट के मामले में चौक पुलिस ने दूसरे पक्ष के इम्तेयाज पुत्र सुभान के तहरीर पर सात लोगों पर गोलबंद होकर मारपीट करने का मुकदमा मंगलवार को दर्ज कर लिया। चौक थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने बताया कि बदरुद्दीन, सब्बीर, सद्दाम, अब्बास, इम्तेयाज,गब्बर,निसार पर गोलबंद होकर मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी