अयोध्या में भूमि पूजन के लेकर जिले की सीमा सील

मेडिकल इमरजेंसी में रहेगी छूट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 05:24 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 05:24 PM (IST)
अयोध्या में भूमि पूजन के लेकर जिले की सीमा सील
अयोध्या में भूमि पूजन के लेकर जिले की सीमा सील

महराजगंज: पांच अगस्त बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन को देखते हुए इंडो-नेपाल के साथ ही जिले की सीमा को सील कर दिया गया है। खुफिया विभाग की ओर से जारी इनपुट के बाद सोनौली में चौकसी बढ़ा दी गई है। मेडिकल इमरजेंसी होने पर वाहनों के जाने दिया जाएगा। मिश्रित आबादी वाले गांव में दो पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। धार्मिक स्थलों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई।

एसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था चौकस की गई है। गोरखपुर से जुड़ने वाले जिले की श्यामदेउरवा क्षेत्र की कतरारी पुलिस चौकी, धरमौली, बनकटिया, गोरखपुर-सोनौली रोड पर फरेंदा में बैरियर गिराकर सील कर दिया गया है। संतकबीरनगर से जुड़ने वाले बृजमनगंज के साथी अन्य सीमा पर पुलिस पिकेट को मजबूत किया गया है। इंडो-नेपाल बार्डर भी सील रहेगा। किसी तरह की आवाजाही नहीं होगी। बिना अनुमति किसी को बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा। मंगलवार रात से यह व्यवस्था लागू होगी। दो पहिया, चार पहिया वाहनों की तलाशी ली जाएगी। मेडिकल इमरजेंसी पड़ने पर दूसरे जिलों की सीमाओं में प्रवेश मिलेगा। इसके अलावा सीमा के रास्ते आने जाने वालों की एक-एक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। पगडंडियों पर पेट्रोलिग की जा रही है। मंगलवार रात से ही इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई। अयोध्या में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद ही आवाजाही में छूट दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी