मांगों के समर्थन में बाइक रैली निकालेगा शिक्षक संघ

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी ने कहा कि अपनी जायज मांगों को लेकर सभी शिक्षक शिक्षा मित्र अनुदेशक रसोइया आंगनबाड़ी तथा अन्य कर्मचारी संघ द्वारा आगामी पांच अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर बाइक रैली के माध्यम से सरकार को घेरने का प्रयास किया जाएगा। रैली दो बजे से पांच बजे तक आयोजित की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 01:07 AM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 01:07 AM (IST)
मांगों के समर्थन में बाइक रैली निकालेगा शिक्षक संघ
मांगों के समर्थन में बाइक रैली निकालेगा शिक्षक संघ

महराजगंज: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में बुधवार को एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई। बैठक में शिक्षक हितों को देखते हुए जहां पांच अक्टूबर को बाइक रैली निकालने पर सहमति बनी । वहीं 30 नवंबर को इको गार्डन लखनऊ में पहुंचकर शिक्षकों की मांगों को आवाज उठाने की रणनीति बनी। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी ने कहा कि अपनी जायज मांगों को लेकर सभी शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक, रसोइया, आंगनबाड़ी तथा अन्य कर्मचारी संघ द्वारा आगामी पांच अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर बाइक रैली के माध्यम से सरकार को घेरने का प्रयास किया जाएगा। रैली दो बजे से पांच बजे तक आयोजित की जाएगी।

जिला मंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि सरकार को हमारे संघर्षों के आगे झुकना पड़ेगा। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह, प्रांतीय उपाध्यक्ष दिनेश मणि त्रिपाठी, प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता, जिलामंत्री महेश सिंह व वाचस्पति पाठक ने भी संबोधित किया। जिला कोषाध्यक्ष मनौवर अली राघवेंद्र पांडेय, हरीश शाही, अलाउद्दीन खां, अखिलेश पाठक, बृजेश पांडेय, गोबरी प्रसाद, सीताराम जायसवाल, धन्नू चौहान, धनप्रकाश त्रिपाठी, हरिश्चंद्र चौधरी, अरविद गुप्ता, राजू सिंह, अखिलेश मिश्रा, डा. गिरींद्र नाथ मिश्र, देवेंद्र मिश्रा, अनूप कुमार, अतिकुर रहमान, अभय दुबे, जितेंद्र सिंह, राकेश सिंह, गोपाल पासवान ,संतोष तिवारी, कृष्ण कुमार मद्धेशिया, साकेत जैन, दयानंद त्रिपाठी, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे। प्रशासक ने अतिक्रमण हटाने की दी चेतावनी

महराजगंज: नगर पालिका के प्रशासक अविनाश कुमार बुद्धवार को कस्बा स्थित निचलौल टैक्सी स्टैंड के पास सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों को कड़ी चेतावनी दिया। साथ ही एक सप्ताह के अंदर कब्जा हटाने की बात कही। अविनाश कुमार निकाय कर्मियों के साथ निचलौल टैक्सी स्टैंड के पास स्थित सरकारी जमीन पर कब्जा किए चार लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए एक सप्ताह के अंदर जमीन खाली करने की चेतावनी दी। अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। इसके बाद अवर अभियंता नगर पालिका को निर्देश दिया कि इंटरलाकिग सड़क, बैठने के लिए चबूतरा, छाया के लिए शेड, पानी व्यवस्था ठीक करने की बात कही। अधिशासी अधिकारी रामदुलार यादव, विनोद कुमार, दुर्गा प्रसाद, अरुण सिंह, मोती लाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी