गुलाब का फूल देकर पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ

सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सदर सीओ अजय सिंह चौहान व संभागीय परिवहन कार्यालय के यात्री कर अधिकारी मथुरा प्रसाद के नेतृत्व में रविवार को नगर चौक पर अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 02:00 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 02:00 AM (IST)
गुलाब का फूल देकर पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ
गुलाब का फूल देकर पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ

महराजगंज: सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन रविवार को सदर सीओ, परिवहन विभाग और यातायात विभाग ने बिना हेलमेट वाले बाइक चालकों एवं अन्य वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। कहा कि नियमों का पालन करें। यह आपके लिए ही बहुत जरूरी है।

विदित हो कि 24 से 30 सितंबर तक सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत परिवहन विभाग एवं जिला प्रशासन के द्वारा प्रतिदिन जागरूकता को लेकर रैली व विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सदर सीओ अजय सिंह चौहान व संभागीय परिवहन कार्यालय के यात्री कर अधिकारी मथुरा प्रसाद के नेतृत्व में रविवार को नगर चौक पर अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत बिना हेलमेट बाइक चला रहे युवाओं एवं युवतियों को गुलाब का फूल भेंट कर उनसे यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। यातायात निरीक्षक ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह तक सभी लोगों से यातायात नियम के पालन का आग्रह किया जाएगा. जिसके बाद यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले बाइक चालक एवं वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान नगर चौकी प्रभारी दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे। प्रत्येक तहसील के तीन-तीन गांवों में आज लगेगा शिविर

महराजगंज: पायलट अभियान के रूप में प्रत्येक तहसील के तीन-तीन गांवों में तहसील स्तरीय अधिकारियों द्वारा 27 सितंबर को सुबह दस बजे से शिविर लगाया जाएगा। इसमें निर्विवाद वरासत के लिए पात्र व्यक्तियों का चिह्निकरण किया जाएगा और आय, जाति, निवास प्रमाणपत्र आदि प्राप्त कर गांव में ही सहज जनसेवा केंद्र के माध्यम से आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। साथ ही आयुष्मान कार्ड के लिए भी रजिस्ट्रेशन ग्रामस्तर पर ही कराया जाएगा।

अपर जिलाधिकारी पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि शिविर सदर तहसील के सिसवा अमहवा, पटखौली और पोखरभिडा, निचलौल तहसील के भुजौली, बढ़या और रुद्रापुर, नौतनवां तहसील के सुकरौली उर्फ अरघा, पोखरभिडा उर्फ बनरहवा व चौतरवा और फरेंदा तहसील के खजुरिया, करखी व फुलमनहा में आयोजित किया जाएगा। शिविर में निर्धारित कार्यों के क्रियान्वयन के लिए संबंधित गांवों के सहज जनसेवा केंद्रों को शामिल करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। शिविर में प्राप्त आवेदनों से संबंधित प्रमाण पत्रों, खतौनी, आयुष्मान कार्ड का वितरण गांव में ही एक अक्टूबर को शिविर लगाकर किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी