आइसोलेशन केंद्र में भर्ती मरीजों की सुविधा का रखें ख्याल

डीएम व एसपी ने किया आइसोलेशन केंद्र पुरैना का निरीक्षण

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 05:00 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 05:00 PM (IST)
आइसोलेशन केंद्र में भर्ती मरीजों की सुविधा का रखें ख्याल
आइसोलेशन केंद्र में भर्ती मरीजों की सुविधा का रखें ख्याल

महराजगंज: जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने राजकीय पालिटेक्निक कालेज पुरैना व बिना मास्क के रोड पर अनावश्यक भ्रमण तथा फिजिकल डिस्टेंसिग का निरीक्षण किया। इसमें आइसोलेशन केंद्र पुरैना में डा. आरके सिंह सहायक नोडल अधिकारी से डाक्टरों की ड्यूटी, साफ-सफाई, भोजन व उनके रखरखाव की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिया कि आईसोलेट व्यक्तियों के प्रति सुविधाओं का ध्यान रखा जाए। इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही न हो। शिकारपुर, पुरैना चौराहा, पकड़ी विशुनपुर, पकड़ी दीक्षित, परतावल बाजार, परतावल चौक में मास्क लगाने, फिजिकल डिस्टेंसिग के साथ रहने के लिए जागरूक किया गया।

chat bot
आपका साथी