दो पुलिसकर्मियों से स्पष्टीकरण तलब

चेहरी में एक व्यक्ति ने प्रार्थना पत्र देकर आरोपित के खिलाफ शिकायत की थी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 10:05 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:10 AM (IST)
दो पुलिसकर्मियों से स्पष्टीकरण तलब
दो पुलिसकर्मियों से स्पष्टीकरण तलब

महराजगंज: सदर कोतवाली क्षेत्र के चेहरी गांव से पकड़े गए आरोपित के बाइक से कूदकर भाग जाने के मामले में पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने दोनों पुलिस कर्मियों से स्पष्टीकरण तलब किया है। खबर है कि चेहरी में एक व्यक्ति ने प्रार्थना पत्र देकर आरोपित के खिलाफ शिकायत की थी। जिस पर दो पुलिस कर्मी जांच के लिए चेहरी गए थे। वहां से आरोपित को पकड़कर थाने ला रहे थे, कि इसी बीच व बाइक पर से कूदकर भाग गया। 12 बाल श्रमिकों को कराया गया मुक्त

महराजगंज: बाल श्रम रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को दुकानों से 12 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया।

एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक शकील अहमद, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, प्रभारी संरक्षण अधिकारी डीसीपीयू, चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने ईंट भट्ठा, ढाबा, होटल, दुकानों आदि पर श्रमिक बच्चों की तलाश करते हुए क्षेत्र के लोगों/अभिभावकों को जागरूक किया। साथ ही बाल श्रमिकों से काम कराने वाले दुकान के मालिकों को नोटिस देकर 12 बाल श्रमिकों मुक्त कराया है।

chat bot
आपका साथी