छात्र ने बनाया पैर से चलने वाली सैनिटाइजिग मशीन

जिसे हाथ से छूने की जरूरत नहीं। उसे पैर के दबाकर हाथ को सैनिटाइज किया जा सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:28 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:28 PM (IST)
छात्र ने बनाया पैर से चलने वाली सैनिटाइजिग मशीन
छात्र ने बनाया पैर से चलने वाली सैनिटाइजिग मशीन

महाराजगंज : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से उत्पन्न हालात में उससे बचाव के लिए नई-नई तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। खुद के साथ समाज को भी बचाने के लिए शिव नारायण इंटर कॉलेज सबया के 12वीं विज्ञान वर्ग के छात्र नितेश कुमार चौधरी ने एक ऐसा सैनिटाजिग मशीन बनाई है, जिसे हाथ से छूने की जरूरत नहीं। उसे पैर के दबाकर हाथ को सैनिटाइज किया जा सकता है। मशीन को बनाने वाले छात्र नितेश ने बताया कि वह एक लोहे की पाइप, पतली छड़, लकड़ी का छोटा बॉक्स, सैनिटाइजिग बॉटल,स्प्रे लीड आदि की मदद से बेहद कम कीमत में पैर से चलने वाले सैनिटाइजिग यंत्र का निर्माण किया है। जिसे बिना छुए ही पैर से दबाने पर सैनिटाइजर बाहर निकलता है। इस यंत्र से संक्रमण का कोई खतरा नहीं है। सुरक्षा की दृष्टिकोण से विद्यालय परिसर में सैनिटाइजिग यंत्र को स्थापित कर दिया गया। विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं अभिभावक एवं शिक्षक इस यंत्र को पैर से दबाकर अपने हाथों को सैनिटाइज करके ही विद्यालय में प्रवेश कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी