प्रदेश सरकार ने बनाया विकास का कीर्तिमान: जयप्रकाश निषाद

नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में तमाम निधियों द्वारा कुल 4689.24 लाख रुपये के विकास कार्य किए गए हैं। बार्डर एरिया डेवलपमेंट के तहत 1509 लाख पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत 698 लाख बसावट योजना के तहत 911 लाख त्वरित विकास योजना के तहत 498 लाख अन्य योजना के तहत 546 लाख विधायक निधि से 316 लाख सांसद निधि से 96 लाख पूर्वांचल विकास निधि से 45 लाख व नाबार्ड योजना के 66 लाख रुपये के विकास कार्य किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 01:51 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 01:51 AM (IST)
प्रदेश सरकार ने बनाया विकास का कीर्तिमान: जयप्रकाश निषाद
प्रदेश सरकार ने बनाया विकास का कीर्तिमान: जयप्रकाश निषाद

महराजगंज: राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद ने सोमवार को नौतनवा स्थित पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा सरकार की उपलब्धियों व विकास कार्यों को गिनाया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसान, गरीब, मजदूर व व्यापारी समेत समाज के अभी तबके के लिए कल्याणकारी योजनाएं लाकर प्रदेश में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। प्रदेश में जब से योगी सरकार आई है। तबसे आपराधिक गतिविधियों में काफी कमी आई है। माफिया व चर्चित अपराधी या तो जेल भेज दिए गए हैं या फिर पुलिस मुठभेड़ में मार दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सड़क व स्मार्ट सिटी बनने में उत्तर प्रदेश ने कीर्तिमान स्थापित किया है। पूरे देश में कोरोनारोधी टीकाकरण सबसे अधिक लोगों को लगाकर उत्तर प्रदेश ने पूरे भारत में एक मिसाल कायम की है।

स्थानीय विकास कार्यों को गिनाते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा कि नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में तमाम निधियों द्वारा कुल 4689.24 लाख रुपये के विकास कार्य किए गए हैं। बार्डर एरिया डेवलपमेंट के तहत 1509 लाख, पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत 698 लाख, बसावट योजना के तहत 911 लाख, त्वरित विकास योजना के तहत 498 लाख, अन्य योजना के तहत 546 लाख, विधायक निधि से 316 लाख, सांसद निधि से 96 लाख, पूर्वांचल विकास निधि से 45 लाख व नाबार्ड योजना के 66 लाख रुपये के विकास कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने विकास कार्यों का कीर्तिमान स्थापित किया है। प्रदेश में चहुंओर विकास की गंगा बह रही है। प्रदेश में आधारभूत सुविधाओं का विकास हुआ है। भाजपा जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास, जिला महामंत्री ऋषि त्रिपाठी, समीर त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, जगदीश गुप्ता, राधेश्याम सिंह, प्रदीप सिंह, बबलू सिंह, अजय अग्रहरि, बच्चू लाल चौरसिया, दुर्गा मद्धेशिया व अजय सिंह आदि भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी