फंदे से लटककर एसएसबी जवान ने की आत्महत्या

परसामलिक थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर उर्फ बोदरवार के निवासी थे एसएसबी जवान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:29 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 02:36 AM (IST)
फंदे से लटककर एसएसबी जवान ने की आत्महत्या
फंदे से लटककर एसएसबी जवान ने की आत्महत्या

महराजगंज : विभागीय डाक लेकर गोरखपुर आए सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान ने महराजगंज स्थित अपने पैतृक आवास में फंदा लगाकर खुदकुशी की कोशिश की। इलाज के लिए गोरखपुर ले जाते समय उनकी मौत हो गई।

परसामलिक के बैकुंठपुर उर्फ बोदरवार निवासी अनिरुद्ध यादव के 28 वर्षीय पुत्र सुनील यादव पश्चिम बंगाल के अलीनगर में एसएसबी की 34वीं बटालियन में तैनात थे। वह विभागीय डाक पहुंचाते हुए 19 अक्टूबर को गोरखपुर आए थे। स्वजन ने बताया कि मां की तबीयत खराब होने की जानकारी पर उसी रात बैकुंठपुर स्थित अपने घर आए थे। बुधवार की सुबह किसी से फोन पर बात की थी। करीब आठ बजे वह काम पर लौटने की तैयारी कर रहे थे। अचानक कमरे में घुसे और दरवाजा बंदकर छत की कुंडी के सहारे फंदा लगाकर झूल गए। अनहोनी की आशंका पर उनके भाई दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और सुनील को फंदे से उतारकर रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। यहां से गोरखपुर रेफर कर दिया गया। गोरखपुर ले जाने के दौरान बरगदवा के पास उन्होंने दम तोड़ दिया। स्वजन के मुताबिक सुनील तनाव में थे। वह नौकरी नहीं करना चाहते थे। सुनील की पत्नी दोनों बच्चों को लेकर मायके में थीं। थानाध्यक्ष मनीष सिंह ने बताया कि आत्महत्या किए जाने की सूचना मिली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

chat bot
आपका साथी