महंगाई की मार से सुस्त पड़ी काम की रफ्तार

निर्माण सामग्रियों के दाम आसमान पर लॉकडाउन में छूट के बावजूद अटकी परियोजनाएं-बी-गैप बांध की मरम्मत सड़क निर्माण व प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य भी बाधित

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 08:51 AM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 08:51 AM (IST)
महंगाई की मार से सुस्त पड़ी काम की रफ्तार
महंगाई की मार से सुस्त पड़ी काम की रफ्तार

महराजगंज : लॉकडाउन में भी सरकारी परियोजनाओं को पूरा करने की अनुमति मिलने के बावजूद निर्माण और जीर्णोद्धार के काम गति नहीं पकड़ सके। मोरंग, गिट्टी, बालू और ईट की आपूर्ति प्रभावित होने और बढ़े हुए दाम इसकी वजह हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भवन निर्माण का काम हो या महराजगंज नगर के बीच से गुजरने वाली एनएच-730 सड़क का निर्माण। इन कार्यो के जिस रफ्तार से शुरू होने की उम्मीद थी वह बढ़ते बजट के चलते पूरी होती नहीं दिख रही।

अंतराष्ट्रीय महत्व के बी गैप बंधे की मरम्मत का कार्य भी अधर में है। नेपाल सीमा से सटे सुस्ता गांव पालिका के इस बंधे की देखरेख एवं मरम्मत सिचाई खंड-दो महराजगंज करता है। नारायणी (बड़ी गंडक) नदी के इस बंधे की मरम्मत न होने से ग्रामीण बाढ़ की आशंका को लेकर चितित हैं। अधिशासी अभियंता धमेंद्र कुमार ने बताया कि सीमा सील होने के कारण कार्य शुरू होने में अड़चन आ रही है। मरम्मत कार्य आरंभ कराने के लिए नेपाल प्रशासन को पत्र लिखा गया है। उधर, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय यादव ने भी माना कि निर्माण सामग्री की कमी के कारण सरकारी परियोजनाओं से जुड़े कार्यों में शिथिलता थी। हालांकि अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। यह परियोजनाओं में होना है काम

आसरा आवास योजना

राजकीय इंटर कालेज सिसवा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौक

बृहद गो संरक्षण केंद्र कोट कम्हरिया

एनएच-730 जो भी परियोजनाएं हैं, उन्हें निर्धारित समय पर पूर्ण करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। विकास कार्यों की सतत निगरानी की जा रही है।

डा. उज्ज्वल कुमार

डीएम, महराजगंज

chat bot
आपका साथी