लंबित विवेचनाओं को शीघ्र करें निस्तारित: एसपी

महराजगंज पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता में गुरुवार को नौतनवा थाना का निरीक्षण किया। इसके बाद प्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 12:07 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 12:07 AM (IST)
लंबित विवेचनाओं को शीघ्र करें निस्तारित: एसपी
लंबित विवेचनाओं को शीघ्र करें निस्तारित: एसपी

महराजगंज: पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता में गुरुवार को नौतनवा थाना का निरीक्षण किया। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक व समस्त विवेचकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लंबित विवेचनाओं, महिला संबंधित अपराधों का शीघ्र निस्तारण करें। वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व आपरेशन तमंचा अभियान के तहत कार्रवाई करें। उन्होंने थाना परिसर, मालखाना, कंप्यूटर कक्ष, बंदीगृह, महिला हेल्प डेस्क व बैरक की भी स्थिति देखी। इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडेय ने पुलिस गृह निवास में बारिश के पानी से खराब सामान, कार्यालय व परिसर में जलजमाव की समस्या से अवगत कराया। एसपी ने जल्द समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। एसपी ने पुलिस कर्मियों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहते हुए ड्यूटी करने को कहा, वहीं निर्धारित समय सीमा पर क‌र्फ्यू का कड़ाई से पालन कराने की हिदायत दी। उन्होंने कहा सरकारी संपत्ति का मिलान व अभिलेखों का कार्य पूर्ण होना चाहिए। लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान नगर इंस्पेक्टर सोनौली दिनेश कुमार तिवारी, चौकी प्रभारी संजय शाही, संपतिहा चौकी इंचार्ज गंगराम यादव, अड्डा बाजार चौकी प्रभारी भारतभूषण, उपनिरीक्षक गौरव यादव आदि पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

--

खंड विकास अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल

महराजगंज: जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने खंड विकास अधिकारियों व कार्यक्रम अधिकारी के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है।

घुघली के खंड विकास अधिकारी और कार्यक्रम अधिकारी का प्रभार प्रवीण शुक्ला से हटाकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट साईं तेजा सिलम तथा उपायुक्त मनरेगा से सदर का अतिरिक्त प्रभार हटाकर प्रशिक्षु अधिकारी कर्मवीर केशव को सौंपा गया है। पुष्पा सोनकर को लक्ष्मीपुर से धानी, अनिल कुमार यादव को नौतनवा से लक्ष्मीपुर भेजा गया है। जिला एवं अर्थ संख्या अधिकारी अजय यादव से सिसवा का अतिरिक्त प्रभार हटाकर ओम प्रकाश गुप्त तथा नौतनवा में अनिल यादव को हटाकर सुशांत सिंह को दिया गया है।

chat bot
आपका साथी