एसएनसीसी महराजगंज ने किया ट्राफी पर कब्जा

खेल से बढ़ता भाईचारे की भावना हरिशंकर वर्मा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 01:00 AM (IST)
एसएनसीसी महराजगंज ने किया ट्राफी पर कब्जा
एसएनसीसी महराजगंज ने किया ट्राफी पर कब्जा

महराजगंज: पंडित काशी प्रसाद दीक्षित शिक्षण एवं प्रशिक्षण महाविद्यालय पकड़ी दीक्षित में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सिंह स्पोर्टिंग लखिमा और एसएनसीसी महराजगंज

के बीच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए लखिमा की टीम ने 15 ओवर में 152 रनों का लक्ष्य महराजगंज के खिलाड़ियों के समक्ष रखा। जिसके जवाब में महराजगंज के खिलाड़ियों ने तीन विकेट शेष रहते ही इस लक्ष्य को प्राप्त कर फाइनल खिताब पर कब्जा कर लिया। खिलाड़ियों को ब्लाक प्रमुख परतावल हरिशंकर वर्मा, प्रबंधक निदेशक अजय कुमार दीक्षित तथा श्रीनारायण दीक्षित ने पुरस्कृत किया। हरिशंकर वर्मा ने कहा कि खेल से भाई चारे की भावना बढ़ती है। अजय कुमार दीक्षित ने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। इस अवसर पर दिनेश प्रसाद दीक्षित, विवेक दीक्षित, आशीष दीक्षित, सोनू दीक्षित, अखिलेश दीक्षित, अजय यादव, बृजेश्वर सिंह ,अजय कुमार पांडेय अभिनव सिंह एवं अन्य लोग मौजूद रहे। वालीबाल में पीजी कालेज की टीम बनी विजेता

महराजगंज: जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज महराजगंज में गुरुवार को अंतर महाविद्यालयीय दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता का समापन पुलिस अधीक्षक ने विजेता टीम को सम्मानित करते हुए किया। इस प्रतियोगिता में पीजी कालेज की टीम विजेता, तो राजेंद्र प्रसाद ताराचंद्र महाविद्यालय निचलौल की टीम को उपविजेता का खिताब मिला। जिसके बाद विजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्त ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है और प्रतिभाएं निखर कर सामने आती हैं। महाविद्यालय द्वारा वालीबाल प्रतियोगिता के आयोजन से नौजवानों में खेल के प्रति रुचि बढ़ेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रबंधक डा. बलराम भट्ट ने कहा कि छात्र खेल के प्रति सजग हों, तन्मयता से खेलें और अनुशासन में रहें। उन्हें जो भी संसाधन चाहिए मुहैया कराया जाएगा। कार्यक्रम को क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष डा. राम पांडेय, प्राचार्य डा. अजय कुमार मिश्र, पूर्व प्राचार्य डा. उमेश प्रसाद यादव ने भी संबोधित किया। इस दौरान अंपायर के रूप में शिवानंद सिंह, पंकज सिंह, विनय यादव व गुफरान को भी सम्मानित किया गया। संचालन डा. विजय आनन्द मिश्र ने किया। डा. राणा प्रताप तिवारी, डा. धर्मेंद्र सोनकर, राहुल सिंह, डा. अक्षय कुमार, दिवाकर सिंह, गोपाल सिंह, डा. मिथलेश चौधरी, छठ्टू यादव, देवेंद्र पाठक, धर्मवीर, अशोक कुमार, गुलाब यादव, सुश्री नेहा, अखिल राय, विधिनारायन यादव, राजीव द्विवेदी, सिद्धार्थनाथ शुक्ल, संतोष पटेल, अतुल घोष, नरेंद्र सिंह, ओमहरि, प्रतीक मिश्र, रामानन्द, आलेख राज तिवारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी