ट्रेलर व पिकअप की भिड़ंत में छह घायल

कोल्हुई निवासी मदीना अवध लाल निवासी रानीपुर राम भवन निवासी बनकटवा पुरंदरपुर अनवरुल्लाह निजामपुर गोरखपुर कबूतरा कैंपियरगंज नंदलाल परसौना को सीएचसी बनकटी में भर्ती कराया गया जिसमें कबूतरा मदीना व राम भवन के हालत की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 12:22 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 12:22 AM (IST)
ट्रेलर व पिकअप की भिड़ंत में छह घायल
ट्रेलर व पिकअप की भिड़ंत में छह घायल

महराजगंज: फरेंदा थाना क्षेत्र के नौतनवा रोड पर स्थित विधायक बजरंग बहादुर सिंह के कार्यालय के पास गोरखपुर से नौतनवा की तरफ जा रहे ट्रेलर का अगला चक्का ब्रष्ट हो गया। उसी समय विपरीत दिशा से आ रहे चार पहिया वाहन से उसकी टक्कर हो गई। जिसमें छह लोग घायल हो गए।

कोल्हुई निवासी मदीना, अवध लाल निवासी रानीपुर, राम भवन निवासी बनकटवा पुरंदरपुर, अनवरुल्लाह निजामपुर गोरखपुर, कबूतरा कैंपियरगंज, नंदलाल परसौना को सीएचसी बनकटी में भर्ती कराया गया, जिसमें कबूतरा, मदीना व राम भवन के हालत की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना में घायल अधेड़ की मौत

महराजगंज: पिकअप और बाइक के टक्कर में गंभीर रूप से घायल अधेड़ की शनिवार को देर रात पीजीआइ में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर से पूरे गांव में मातम का माहौल है। विगत सोमवार को अपरान्ह लगभग एक बजे थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मेदनीपुर बेनीगंज टोला निवासी जमालुदीन गांव के निवासी नसीम के साथ किसी काम से बाइक से घुघली गया था। काम निपटा कर वह घर लौट रहा था उसी दौरान घुघली-कप्तानगंज सड़क पर स्थित चैनपुर गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप से आमने सामने की टक्कर हो गई, जिसमें जमालुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका इलाज पीजीआइ में चल रहा था। शनिवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई । मौत की खबर सुन गांव में मातम का माहौल है , वहीं मृतक का पूरा परिवार सदमे में है। मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार घायल

महराजगंज: चौक थाना क्षेत्र के बरगदही बसंतनाथ निवासी विजय कुमार निचलौल के तरफ से रविवार को सुबह 10 बजे के करीब जा रहा था । अचानक ओबरी चौराहे पर पहुंचते ही उसके बाइक की गति बहुत तेज हो गई । जिससे अनियंत्रित होकर बाइक सहित युवक धान के खेत में जा गिरा । गिरते ही युवक विजय कुमार बेहोश हो गया। घर के पास से थ्रेसर चोरी

महराजगंज: श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरपाती निवासी राजेंद्र सिंह ने अपने दरवाजे के सामने थ्रेसर को खड़ा किए थे । शनिवार की रात में अज्ञात चोर थ्रेसर को लेकर फरार हो गए। राजेंद्र सिंह ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। युवती से छेड़खानी करने पर आरोपित को पीटा

महराजगंज: पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सरयू नहर परियोजना के तहत खोदाई चल रही है, यहां डंपर चलाने वाला एक युवक गांव की एक युवती के साथ शनिवार की देर रात छेड़छाड़ कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने आरोपित युवक की जमकर धुनाई कर दी। धुनाई करने के बाद आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया।

चौक थाना क्षेत्र के केवलापुर निवासी एक युवक डंफर चालक का कार्य करता है। ग्रामीणों के मुताबिक गांव की एक युवती के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने लगा। युवती के चिल्लाने पर स्वजन व आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने आरोपित की धुनाई करने के बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंच कर आरोपित को थाने ले कर चली गई। रविवार की सुबह दोनों पक्षों से थाने में तहरीर पड़ी। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने कहा कि युवती से छेड़छाड़ का मामला नहीं था। डंपर चालक का मोबाइल गिर गया था। जो गांव के एक युवक के हाथ लग गया था। मोबाइल को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। दोनों पक्षों को शांति भंग की धारा के तहत चालान कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी