चोरी की छह बाइक बरामद, दो आरोपित गिरफ्तार

महराजगंज : श्यामदेउरवा पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने वाहन लिफ्टर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 11:13 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 11:13 PM (IST)
चोरी की छह बाइक बरामद, दो आरोपित गिरफ्तार
चोरी की छह बाइक बरामद, दो आरोपित गिरफ्तार

महराजगंज : श्यामदेउरवा पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने वाहन लिफ्टर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर जिले के विभिन्न स्थानों से चुराई गई आधा दर्जन बाइक बरामद कर ली। यह जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ल ने पुलिस कार्यालय में मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर विराम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने एक सप्ताह पहले क्राइम ब्रांच को जिम्मेदारी सौंपी थी। क्राइम ब्रांच प्रभारी सोमवार की रात में 11 बजे परतावल के पास संदिग्ध वाहनों की जांच कर रहे थे कि खास मुखबिर ने सूचना दी कि वाहन लिफ्टर गिरोह के दो सदस्य चोरी का वाहन बेचने के लिए पकड़ी दीक्षित गांव के रास्ते नेपाल जा रहे हैं। इस सूचना को गंभीरता से लेकर क्राइम ब्रांच प्रभारी व श्यामदेउरवा थाने के प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स पकड़ी दीक्षित गांव में पहुंच गए। इसी बीच सामने से दो लोग आते दिखे तो पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। पुलिस टीम दोनों ने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी पर पुलिस टीम ने पीछा कर दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम अमित ¨सह उर्फ ¨टकू ¨सह निवासी सोहट थाना कोठीभार व औरंगजेब उर्फ कक्कू निवासी ग्राम हरपुर तिवारी थाना ध्यामदेउरवा बताया। कहा कि चोरी के वाहनों को नेपाल बेचने जा रहे थे। दोनों की निशानदेही पर परतावल, छपिया व श्यामदेउरवा से चुराई गई चोरी की छह बाइक बरामद हुई। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपितों के खिलाफ श्यामदेउरवा थाने में धोखाधड़ी व चोरी की धारा में केस दर्ज कराया गया है और गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।

----------

पुलिस टीम पुरस्कृत:

वाहन लिफ्टर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की छह बाइक बरामद करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक आरपी ¨सह ने 5000 रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। यह जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक ने दी।

chat bot
आपका साथी