पोर्टल पर आनलाइन नहीं हुआ सिदुरिया थाना, हो रही परेशानी

चरित्र प्रमाणपत्रों समेत कई आवेदन के लिए भटक रहे लोग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 05:04 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 05:04 PM (IST)
पोर्टल पर आनलाइन नहीं हुआ सिदुरिया थाना, हो रही परेशानी
पोर्टल पर आनलाइन नहीं हुआ सिदुरिया थाना, हो रही परेशानी

महराजगंज: जिले में 19वें थाना के रूप में नवसृजित सिदुरिया थाना की स्थापना के तीन माह बाद भी पोर्टल पर आनलाइन न होने से परेशानी बढ़ गई है। थाने के पोर्टल पर आनलाइन न होने के कारण चरित्र प्रमाण पत्र, आय, जाति, अधिवास सहित कई आवेदनों में थाना क्षेत्र में जुड़े गांवों के लोगों को अभी भी पुराने थाने का ही नाम डालना मजबूरी बनी हुई है। इसकी वजह से आवेदन सत्यापन के लिए दूसरे थानों पर पहुंच जा रहे हैं, और जो काम दो दिन में होना चाहिए उसके लिए लोगों को पांच से सात दिनों का चक्कर लगाना पड़ रहा है। 28 जनवरी को पुलिस विभाग की ओर से जिले के सिदुरिया चौकी को जिले के 19वें थाने का दर्जा दिया गया। इस थाने के परिक्षेत्र के नाम पर कोठीभार थाना के चिउटहां चौकी, निचलौल थाने के मिठौरा चौकी सहित चौक के चार गांव मिलाकर कुल 59 गांवों का थाना तैयार हो गया। यहां के लिए पुलिस विभाग ने सीसीटीएनएस आईडी भी जारी कर दी, यहां अबतक 40 से अधिक मुकदमें भी दर्ज हो चुके हैं। लेकिन अभी तक यह थाना जिले के अन्य 18 थानों की तरह न तो पुलिस विभाग के पोर्टल पर आनलाइन हो सका और न ही प्रशासन के। परिणाम स्वरूप वर्तमान समय में अगर किसी को चरित्र प्रमाणपत्र के लिए आनलाइन आवेदन करना हो तो परेशानी हो रही है। ग्रामीणों को चरित्र सत्यापन के लिए आज भी पुराने थाने का ही पता डालना मजबूरी बनी हुई है। सिदुरिया थाने की सीसीटीएनएस आइडी जनरेट होने के बाद अन्य पोर्टल पर भी थाने के रिकार्ड अपडेट करने के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा गया है। जल्द ही अन्य पोर्टल पर भी थाने को आनलाइन कर दिया जाएगा।

प्रदीप गुप्ता, पुलिस अधीक्षक महराजगंज

chat bot
आपका साथी