संक्रमण मिलने पर सात गांव कंटेनमेंट जोन घोषित

कोरेना मरीजों की संख्या बढ़ने से बढ़ी सतर्कता

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 05:20 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 10:32 PM (IST)
संक्रमण मिलने पर सात गांव कंटेनमेंट जोन घोषित
संक्रमण मिलने पर सात गांव कंटेनमेंट जोन घोषित

महराजगंज: कोरोना संक्रमण मिलने के बाद जिले के सात गांवों को जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। बुधवार की सुबह सभी गांवों की सीमाओं को सील कर दिया गया है। गांव के लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई। प्रशासन की निगरानी में सफाईकर्मियों की ओर से गांवों को सैनिटाइज किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में नजर बनाए हैं। किसी भी प्रकार की मदद के लिए तीन-तीन अधिकारियों की ड्यूटी पंद्रह दिन के लिए लगाई गई है।

उप जिलाधिकारी सदर आरबी सिंह ने बताया कि मंगलवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या अधिक हो गई थी। इसके बाद घुघली नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक के मोहल्ला चैनपुर के डीहटोला, कोतवाली क्षेत्र के बड़हरा रानी के छावनी टोला, घुघली क्षेत्र के ढ़ेकही खास, पनियरा क्षेत्र के हरिरामपुर, कोठीभार क्षेत्र के मुजहना बुजुर्ग, कोतवाली क्षेत्र के सिदुरिया स्थित नहर की पटरी व कटहरा गांव के अफजल नगर टोला को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इन गांवों में संक्रमण के फैलने का खतरा अधिक है। ऐसे में सभी लोगों के आवाजाही पर प्रतिबंध लगाते हुए गांव की सीमाओं को चारों तरफ से सील कर दिया गया है। 18 जुलाई तक इन गांव में सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग की टीम निगरानी करेगी।

chat bot
आपका साथी