वरिष्ठ अधिवक्ताओं को किया गया सम्मानित

जिला जज ने कहा कि अधिवक्ता वादी को न्याय दिलाने की वह सीढ़ी है जिसके सहारे बार का बेंच का संयोग होता है। सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने प्रत्येक वर्ष अधिवक्ता दिवस का आयोजन होता है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 12:02 AM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 12:02 AM (IST)
वरिष्ठ अधिवक्ताओं को किया गया सम्मानित
वरिष्ठ अधिवक्ताओं को किया गया सम्मानित

महराजगंज: सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के तत्वावधान में शुक्रवार को दीवानी न्यायालय परिसर महराजगंज में अधिवक्ता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला जज जयप्रकाश तिवारी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ताओं को अंग वस्त्र व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला जज ने कहा कि अधिवक्ता वादी को न्याय दिलाने की वह सीढ़ी है जिसके सहारे बार का बेंच का संयोग होता है। सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने प्रत्येक वर्ष अधिवक्ता दिवस का आयोजन होता है। सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के महामंत्री दिनेश कुमार गुप्ता, इंद्रासन सिंह, वीरेंद्र पांडेय, रमेश मिश्रा, अवनीश त्रिपाठी, सूर्य बली चौधरी, नरेंद्र श्रीवास्तव, जनार्दन पटेल, रमेश पांडेय, नर्वदेश्वर, सदानंद पटेल, रमाकांत दास, हरीशंकर पटेल, करुणाकर त्रिपाठी, धनंजय पटेल, राम किशोर पटेल, संतोष पटेल, सतीश कुमार गुप्ता, आशीष कुमार, धर्मेंद्र जायसवाल आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

अधिवक्ता दिवस पर याद किए गए डा. राजेन्द्र प्रसाद

महराजगंज: देश के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र प्रसाद के जन्मदिवस पर निचलौल तहसील बार एसोसिएशन के तत्वावधान में समारोह पूर्वक अधिवक्ता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एसडीएम सत्यप्रकाश मिश्र सहित सभी अधिवक्ताओं ने उनके मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी ने कहा कि आजाद भारत के नवनिर्माण में बहुत बड़ा योगदान है। एक अधिवक्ता के रूप में भी उनके योगदान को नहीं भुलाया जा सकता। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोमती प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि राजेंद्र बाबू के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। अधिवक्ताओं को उनसे प्रेरणा लेकर कार्य करने चाहिए। इस अवसर पर माल्यार्पण कर नमन करने वालों में मंत्री सुनील कुमार चौधरी , उपाध्यक्ष राजकुमार मिश्र, पूर्व अध्यक्ष हरीशचंद्र पांडेय, देशदीपक पांडेय, डीएन मिश्र, वीरेंद्र तिवारी दीनानाथ चौधरी, मनोज कुमार राय, विजय कुमार तिवारी, गजेंद्र मिश्र रहे।

भिटौली संवादाता के अनुसार पंडित काशी प्रसाद दीक्षित शिक्षण एवं प्रशिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय व साधुशरण दीक्षित पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट पकड़ी दीक्षित के प्रांगण में देश के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई। साधुशरण दीक्षित पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट पकड़ी दीक्षित के प्रधानाचार्य सुशील शुक्ल ने कहा कि देश की आजादी के बाद भारत को गणतंत्र राष्ट्र का दर्जा मिलने के साथ ही राजेंद्र प्रसाद देश के प्रथम राष्ट्रपति बने । इस अवसर पर संरक्षक डा अजय कुमार पांडेय ने कहा कि डा. राजेंद्र प्रसाद की श्रेष्ठता व विद्वता का देश आज भी कायल है। देश की आजादी में अग्रणी भूमिका थी। डा. रुकनुद्दीन, धर्मेंद्र पटेल,दीपक मणि त्रिपाठी,मदन प्रसाद,अजय कुमार यादव, अमित कुमार यादव, विवेक शुक्ल, बृजेश्वर सिंह, निरंजना त्रिपाठी, अर्चना दीक्षित,फरहत खुर्शीद आदि शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव 17 को

महराजगंज: निचलौल तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव की तिथि 17 दिसंबर के लिए घोषित कर दी गई है। उसी दिन मतगणना एवं चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोमती प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि प्रत्येक वर्ष होने वाला वार्षिक चुनाव अपने निर्धारित समय पर हो रहा है। इसके लिए सभी औपचारिकताओं को अंतिम रूप दे दिया गया है। जिसके लिए अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री व कोषाध्यक्ष तथा कार्यकारिणी के सदस्य पद के लिए चुनाव होगा। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए 9 व 10 दिसंबर, पर्चा जांच 13 व मतदान 17 दिसंबर को कराया जाएगा। अध्यक्ष ने कहा कि सभी सदस्य समय से सदस्यता शुल्क जमा कर मतदाता बनने की औपचारिकताएं पूरी कर लें।

chat bot
आपका साथी