निगरानी समिति के कार्यों पर नजर रखेंगे सेक्टर मजिस्ट्रेट

101 सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित सौंपी गई जिम्मेदारी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 05:00 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 05:00 PM (IST)
निगरानी समिति के कार्यों पर नजर रखेंगे सेक्टर मजिस्ट्रेट
निगरानी समिति के कार्यों पर नजर रखेंगे सेक्टर मजिस्ट्रेट

महराजगंज: कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए शासन-प्रशासन लगातार प्रयास कर रहे है। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को हर प्रकार की चिकित्सकीय सुविधा मिले, इसके लिए निगरानी समिति के कार्यों पर भी नजर रखी जाएगी। इनके कार्यों की समीक्षा के लिए न्याय पंचायतवार सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती करते हुए जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जिले के नगरी क्षेत्र में 134 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 882 निगरानी समिति हैं। इन समितियों में सभासद, प्रधान, आशा,आंगनबाड़ी,रोजगार सेवक, सचिव, शिक्षक, सफाई कर्मचारी सहित 11 सदस्यों को शामिल किया गया है। ताकि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के स्वास्थ्य की निगरानी हो सके। लेकिन यह निगरानी समिति ठीक से दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रहीं थी, होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को एक-एक सप्ताह बाद दवाएं मिल रही हैं। जिसके कारण लगातार शिकायतें भी आ रहीं हैं। इसलिए निगरानी समितियों पर शिकंजा कसने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। इन ब्लाकों में हुई तैनाती

महराजगंज: जिले के 12 ब्लाकों के 101 न्याय पंचायतों में सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। इसमें पनियरा ब्लाक में नौ, परतावल नौ, घुघली आठ, सदर आठ, मिठौरा 10, सिसवा आठ, निचलौल 10, नौतनवा नौ, लक्ष्मीपुर 10, फरेंदा नौ, बृजमनगंज आठ, धानी में तीन सेक्टर मजिस्ट्रेटों को नामित किया गया है। फोटो: 15 एमआरजे: 23

न्याय पंचायतवार सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती करते हुए जिम्मेदारी सौंपी गई है। सेक्टर मजिस्ट्रेट नगर पंचायत में कार्यरत निगरानी समिति के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्हें सहयोग प्रदान करेंगे। साथ ही स्वच्छता कार्यों तथा दवा किट वितरण की भी समीक्षा करेंगे और प्रगति से अवगत कराएंगे।

डा. उज्ज्वल कुमार, जिलाधिकारी

chat bot
आपका साथी