एसडीएम ने प्रचार वाहन को किया सीज

बिना परमिशन के ज्यादा ध्वनि विस्तारक यंत्र बांध घूम रहे एक प्रत्याशी के प्रचार वाहन को एसडीएम ने सीज कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 07:28 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 07:28 PM (IST)
एसडीएम ने प्रचार वाहन को किया सीज
एसडीएम ने प्रचार वाहन को किया सीज

महराजजगंज : निचलौल क्षेत्र में शनिवार की सुबह एसडीएम रामसजीवन मौर्य ने बिना मास्क और पिकअप पर क्षमता से ज्यादा साउंड बांध तेज आवाज में घूम रहे लोगों की जांच की। इस दौरान बिना परमिशन के ज्यादा ध्वनि विस्तारक यंत्र बांध घूम रहे एक प्रत्याशी के प्रचार वाहन को एसडीएम ने सीज कर दिया। वही प्रशासन की ताबड़तोड़ चेकिग से बिना मास्क व शारीरिक दूरी के घूम रहे लोगों में भी अफरातफरी मच गई। एसडीएम राम सजीवन मौर्य ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर क्षेत्र में चेकिग अभियान चलाया गया। इस दौरान शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में जांच अभियान चलाया गया। जहां पर दुकानदारों को बिना मास्क के दुकान पर बैठने और बगैर मास्क लगाए ग्राहक को सामान बेचने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। वहीं, रास्ते में आटो चालक और सवारियों को मास्क पहन कर यात्रा करने की हिदायत दी गई। जबकि एक उम्मीदवार के प्रचार वाहन का चालक बगैर मास्क लगाए क्षमता से ज्यादा ध्वनि विस्तारक यंत्र पिकअप पर रखकर घूम रहा था। प्रचार वाहन को निचलौल पुलिस को सुपुर्द कर सीज करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मिठौरा बाजार संवाददाता के अनुसार सिदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवासोनिया में शनिवार दोपहर पंचायत चुनाव के प्रचार के दौरान आचार संहिता उल्लंघन करने पर चौकी पुलिस मिठौरा ने पिकअप वाहन को सीज कर दिया। बरवां सोनिया में शनिवार दोपहर करीब एक बजे चौकी प्रभारी मिठौरा दुर्गेश कुमार वैश्य पंचायत चुनाव को देखते हुए गश्त पर थे। इस दौरान अनुमति से अधिक प्रचार सामग्री प्रयोग करने के कारण जिला पंचायत सदस्य के प्रचार वाहन को आचार संहिता उल्लंघन करने के कारण सीज कर थाने के सुपुर्द कर दिया। चौकी प्रभारी ने कहा कि आचार संहिता का पालन सख्ती से कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी