एसडीएम ने की गुटखा की दुकान पर छापेमारी

दुकान में गुटखा का स्टाक जमा करने की सूचना पर छापेमारी कर निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 12:04 AM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 12:04 AM (IST)
एसडीएम ने की गुटखा की दुकान पर छापेमारी
एसडीएम ने की गुटखा की दुकान पर छापेमारी

महराजगंज: उपजिलाधिकारी सदर साईं तेजा सीलम ने शुक्रवार की शाम बांसपार रोड स्थित एक दुकान में गुटखा का स्टाक जमा करने की सूचना पर छापेमारी कर निरीक्षण किया। दुकान में रखे हुए गुटखा को तत्काल प्रभाव से बेचने के निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी ने कहा कि सूचना मिली थी कि शहर में गुटखे की किल्लत बताकर उसका दाम बढ़ाया गया है। सूचना यह भी थी कि कई शहर के कई बड़े दुकानदार इसका स्टाक जमाकर कालाबाजारी कर रहे हैं। जिसके क्रम में बांसपार रोड स्थित एक दुकान पर छापेमारी की गई, और दुकान में रखे पाए गए स्टाक को उचित मूल्य पर बेचने के निर्देश दिए गए हैं। नेपाल से फिर शुरू हुई मटर की तस्करी

महराजगंज: भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के सडकहवा, ठूठीबारी, लक्ष्मीपुर, शितलापुर व झुलनीपुर के रास्ते हो रही तस्करी एक बार फिर तेजी से शुरू हो गई है। सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों व पुलिस के जवानों द्वारा चौकसी बरतने के तमाम दावों को झूठा साबित कर तस्कर धड़ल्ले से तस्करी में लिप्त हैं। रोज सीमा क्षेत्र के गांवों से पिकअप व डीसीएम से मटर व अन्य सामान सिसवा व गोरखपुर की तरफ जाते हुए देखे जा रहे हैं। भारत नेपाल के खुली सीमा का लाभ लेकर तस्कर रोज नेपाल से सफेद व हरा मटर को लाकर सीमावर्ती गांवों में इकट्ठा करते है। जहां से पिकअप व अन्य वाहनों के माध्यम से निचलौल, सिसवा सहित बिहार व गोरखपुर के लिए भेजा जा रहा है। बरामदगी के बाद भी नही लग रहा अंकुश

: निचलौल तहसील क्षेत्र के पथलहवा से लेकर ठूठीबारी तक खुली सीमा है। जो कोरोना संक्रमण के बाद 23 मार्च 2020 से बंद है। लेकिन तस्कर सीमा क्षेत्र के पगडंडियों का सहारा लेकर रात के अंधेरे में सामान को सीमा पार लेकर आते है। जिसकी निगरानी में लगे एसएसबी जवानों द्वारा समय समय से बरामदगी भी की जाती है। इसके बाद भी तस्करी रुकने का नाम नही ले रहा है। तस्करी रोकने के लिए पुलिस व एसएसबी संयुक्त कार्रवाई भी करती है। पुलिस को इसके लिए सतर्क किया गया है। सीमा पार से सर्किल क्षेत्र में तस्करी नही होने दी जाएगी। यदि कोई तस्करी करते मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी।

धीरेंद्र कुमार उपाध्याय, पुलिस उपाधीक्षक निचलौल

chat bot
आपका साथी