साप्ताहिक बंदी का पालन कराने सड़क पर उतरे एसडीएम

जहां दोनों अधिकारियों ने निचलौल से लेकर गांवों तक दुकान खोलने वालों की दुकान बंद कराई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 12:27 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 12:27 AM (IST)
साप्ताहिक बंदी का पालन कराने सड़क पर उतरे एसडीएम
साप्ताहिक बंदी का पालन कराने सड़क पर उतरे एसडीएम

महराजगंज : कोरोना महामारी को देखते हुए प्रदेश में 10 मई तक किए गए साप्ताहिक बंदी का पालन कराने के लिए एसडीएम रामसजीवन मौर्य व सीओ धीरेंद्र उपाध्याय सड़क पर उतरे। जहां दोनों अधिकारियों ने निचलौल से लेकर गांवों तक दुकान खोलने वालों की दुकान बंद कराई। साथ ही सड़क पर अनावश्यक घूम रहे लोगों को घर में रहने की चेतावनी देकर छोड़ दिया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि सरकार के निर्देश पर 10 मई तक साप्ताहिक बंदी है। इस दौरान निचलौल तहसील क्षेत्र में किराना, फल, सब्जी व दूध की दुकानें, उर्वरक, खाद व बीज की दुकान तथा गेहूं क्रय केंद्र सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खुलेंगी। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय के बाद न तो कोई दुकान खुलेंगी और न ही अनावश्यक रूप से कोई सड़क बाजार में घूमना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो संबंधित के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। नंबर प्लेट पर भाजपा लिखा देख काटा चालान

महराजगंज: साप्ताहिक बंदी अनुपालन कराने के लिए शुक्रवार को एसडीएम प्रमोद कुमार, नवागत सीओ कोमल प्रसाद मिश्र व इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडेय ने नगर में भ्रमण कर वाहनों की जांच की। इस दौरान राहगीरों से बाहर निकलने का कारण पूछा गया, बिना मास्क पाए गए लोगों को फटकार लगाई। वहीं, बिना हेलमेट व बेवजह घूम रहे लोगों का ई चालान काटा गया। नौतनवा गांधी चौक पर जांच अभियान के दौरान एक बाइक की नंबर प्लेट पर भाजपा लिखा देख एसडीएम ने रोक लिया। उन्होंने बाइक सवार युवक से पूछा कि नंबर की जगह पार्टी के नाम को क्यों दर्शाया गया है। जिसका युवक सार्थक जवाब नहीं दे पाया, एसडीएम ने तत्काल ई चालान काटने के निर्देश पुलिस को दिए, इस बीच कुछ व्यापारी नहीं काटने की गुहार लगाने लगे। लेकिन एसडीएम नहीं माने, उन्होंने कहा जब जिम्मेदार ही नियमों का उल्लंघन करेंगे तो और लोगों को क्या समझाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी