एसडीएम व आबकारी विभाग ने की छापेमारी, 50 लीटर कच्ची बरामद

एसडीएम ने बताया कि अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक नौतनवा संदीप नाथ त्रिपाठी व फरेंदा के रवि विद्यार्थी संयुक्त रूप से कोल्हुई थाना क्षेत्र के जंगल गुलरहिया टोला मुसहर तुलसीपुर सकरापार आदि स्थानों पर सघन छापेमारी की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Jul 2021 01:47 AM (IST) Updated:Tue, 13 Jul 2021 01:47 AM (IST)
एसडीएम व आबकारी विभाग ने की छापेमारी, 50 लीटर कच्ची बरामद
एसडीएम व आबकारी विभाग ने की छापेमारी, 50 लीटर कच्ची बरामद

महराजगंज: नौतनवा एसडीएम रामसजीवन मौर्य ने सोमवार को आबकारी अधिकारियों के साथ अभियान चलाकर कई स्थानों में छापेमारी की। इस दौरान तुलसीपुर, मुसहर टोला, जंगल गुलरहिया आदि गांवों में दबिश देकर कच्ची शराब व लहन आदि को नष्ट किया गया। छापेमारी की भनक लगते ही धंधेबाज बारिश का लाभ उठाते हुए फरार हो गए।

एसडीएम ने बताया कि अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक नौतनवा संदीप नाथ त्रिपाठी व फरेंदा के रवि विद्यार्थी संयुक्त रूप से कोल्हुई थाना क्षेत्र के जंगल गुलरहिया, टोला मुसहर, तुलसीपुर, सकरापार आदि स्थानों पर सघन छापेमारी की गई। जहां कुल 50 लीटर से अधिक अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। साथ ही 15 क्विंटल लहन नष्ट किया गया। आबकारी निरीक्षण नौतनवा ने बताया कि चार अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की गई है। शांतिभंग में 15 लोगों का चालान

महराजगंज: जिला पुलिस ने सोमवार को जिले के निचलौल और नौतनवा तहसील के कुल 15 लोगों को शांतिभंग में चालान किया है। अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार ने बताया कि जिले में शांति व्यवस्था बरकरार रखने के लिए यह कार्रवाई की गई है। 15 शीशी नेपाली शराब के साथ एक गिरफ्तार

महराजगंज: ठूठीबारी कोतवाली पुलिस ने सोमवार को बरगदवा थाना क्षेत्र के बेलहिया निवासी सूरज के पास से 15 शीशी नेपाली शराब बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। पांच लीटर कच्ची के साथ एक गिरफ्तार

महराजगंज: घुघली थाने की पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र के गोपाला से एक आरोपित के पास से पांच लीटर कच्ची बरामद करते हुए उसे चालान कर दिया है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित अब्दुल मजीद को गोपाला उसके घर से गिरफ्तार किया गया है।

chat bot
आपका साथी