एसडीएम व सीओ ने किया पैदल मार्च

पंचायत चुनाव को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। भ्रमण पर निकले एसडीएम व सीओ ने बरगदवा स्थित नो मेंस लैंड पर एसएसबी पुलिस व एपीएफ नेपाल के जवानों के साथ भ्रमण कर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 01:05 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 01:05 AM (IST)
एसडीएम व सीओ ने किया पैदल मार्च
एसडीएम व सीओ ने किया पैदल मार्च

महराजगंज: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए मंगलवार को बरगदवा में एसडीएम प्रमोद कुमार व सीओ अजय सिंह चौहान ने फोर्स के साथ पैदल मार्च कर सभी को सुरक्षा का एहसास कराया। पंचायत चुनाव को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। भ्रमण पर निकले एसडीएम व सीओ ने बरगदवा स्थित नो मेंस लैंड पर एसएसबी, पुलिस व एपीएफ नेपाल के जवानों के साथ भ्रमण कर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। चुनाव में बाधा डालने वालों को होगी जेल

महराजगंज: बरगदवा थाना परिसर में मंगलवार को एक बैठक आयोजित कर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने की सभी से अपील की गई। बैठक में जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत के प्रत्याशी मौजूद रहे। प्रत्याशी के समर्थक पर गाली-गलौज व मारपीट का आरोप

महराजगंज: थाना क्षेत्र के गजरही संपतिहा गांव में मंगलवार दोपहर को एक प्रत्याशी के समर्थन में पैसे बांट रहे व्यक्ति व मतदाता से गाली-गलौज मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसमें मतदाता ने भागकर जान बचाई। गजरही गांव निवासी परशुराम प्रसाद ने थाना में तहरीर देकर बताया कि ग्राम प्रधान प्रत्याशी गांव में कुछ लोगों को पैसा बांट रहे थे। उसी रास्ते से गुजरते समय प्रत्याशी के एक समर्थक ने मुझे बुलाकर एक हजार रुपये देने का प्रयास किया। पैसे लेने से इंकार करने पर वह जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारने पीटने पर आमदा हो गया। जिससे किसी तरफ भागकर जान बचाई। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि आरोपित व्यक्ति के खिलाफ पहले ही पुलिस के पास कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पीड़ित ने डीएम, एसपी, स्थानीय पुलिस व एसडीएम से भी शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी। निवर्तमान ब्लाक प्रमुख ने निर्विरोध निर्वाचित प्रत्याशियों को दी बधाई

महराजगंज: निचलौल ब्लाक क्षेत्र के दो बीडीसी सदस्य व एक ग्राम प्रधान के निर्विरोध निर्वाचित होने पर अमरीश यादव ने बीडीसी सदस्यों व ग्राम प्रधान का मंगलवार को आवास पर स्वागत कर उन्हें बधाई दी।

chat bot
आपका साथी