सावन आज से, सजे शिवालय

जनपद के सुप्रसिद्ध इटहिया शिव मंदिर नगर के सिचाई कालोनी शिव मंदिर कटहरा जंगल व पड़री गौनरियाबाबू हरपुरमंहत लक्ष्मीपुर शिवाला महादेव मंदिर छपिया किशुनपुर महादेईया बैकुंठीनदी पर स्थित मंदिर बउरहवा बाबा रामजानकी मंदिर गुरलीघाट पुराना शिव मंदिर आदि पर विशेष व्यवस्था की गई है। मंदिरों के आस-पास पूजा सामग्री जैसे धतूरा बेल-पत्र फूल-माला और प्रसाद आदि की दुकानें सज गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 10:19 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 10:19 PM (IST)
सावन आज से, सजे शिवालय
सावन आज से, सजे शिवालय

महराजगंज: सावन छह जुलाई से शुरू हो रहा है। इसके लिए गांव से लेकर शहर तक शिव मंदिर सज गए हैं। लेकिन कोरोना को लेकर प्रशासन और मंदिर समिति द्वारा काफी एहतियात बरता जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को भीड़ नहीं लगानी होगी। फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करना होगा।

जनपद के सुप्रसिद्ध इटहिया शिव मंदिर, नगर के सिचाई कालोनी शिव मंदिर, कटहरा जंगल व पड़री, गौनरियाबाबू, हरपुरमंहत, लक्ष्मीपुर शिवाला, महादेव मंदिर छपिया, किशुनपुर, महादेईया, बैकुंठीनदी पर स्थित मंदिर, बउरहवा बाबा, रामजानकी मंदिर, गुरलीघाट पुराना शिव मंदिर आदि पर विशेष व्यवस्था की गई है। मंदिरों के आस-पास पूजा सामग्री जैसे धतूरा, बेल-पत्र, फूल-माला और प्रसाद आदि की दुकानें सज गई हैं। मंदिर पर भीड़ न लगे। इसके लिए मंदिर समिति के युवाओं की टोलियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

-------

इस वर्ष नहीं लगेगा मेला

निचलौल, महराजगंज: कोरोना प्रसार की संभावना को देखते हुए इस वर्ष ईटहिया में स्थित पंचमुखी शिवमंदिर में पूरे श्रावण मास लगने वाला मेला क्षेत्रीय प्रबुद्ध लोगों की बैठक के बाद प्रशासन ने स्थगित कर दिया है। तहसीलदार राहुल देव भट्ट ने बताया कि प्रशासन ने श्रावणी मेला स्थगित करने का निर्णय क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों, अधिवक्तागण तथा कई प्रबुद्धजनों से राय के बाद लिया गया है।

------------

एक बार में पांच लोग कर सकेंगे प्रवेश

इटहिया मंदिर प्रबंधन का कहना है कि मंदिर के मुख्य द्वार से पहले दो पंक्ति बनाए गए है। जिसमे महिला व पुरुष अलग अलग दर्शन करेंगे। मंदिर के अंदर मास्क लगाए एक बार मे केवल पांच लोगों को थर्मल स्कैनिग व सैनिटाइज करने के बाद प्रवेश दिया जाएगा। मंदिर के गर्भ गृह में किसी सामान को छूने पर मनाही है।

------

सीसी कैमरे से होगी निगरानी

इटहिया मंदिर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए राजस्व विभाग से 25 लेखपाल, पुलिस विभाग के 100 आरक्षी, 12 मुख्य आरक्षी, 15 महिला आरक्षी, दो ट्रैफिक गार्ड, 14 उपनिरीक्षक, पांच थानेदार, डेढ़ सेक्शन पीएसी के साथ मंदिर परिसर में सीसी कैमरे लगाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी