देश की एकता और अखंडता में सरदार पटेल की भूमिका महत्वपूर्ण

कलेक्ट्रेट में डीएम व पुलिस लाइन में एसपी ने दिलाई शपथ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:56 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:56 PM (IST)
देश की एकता और अखंडता में सरदार पटेल की भूमिका महत्वपूर्ण
देश की एकता और अखंडता में सरदार पटेल की भूमिका महत्वपूर्ण

महराजगंज: जिले में शनिवार को लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान सरकारी कार्यालयों सहित विभिन्न संस्थानों में गोष्ठी आयोजित कर जहां उन्हें याद किया गया, वहीं दौड़ लगाकर राष्ट्रीय एकता व अखंडता का संदेश दिया गया।

शनिवार को जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार व प्रशासनिक अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित सरदार बल्ल्भ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अंग्रेजों से आजादी के पश्चात 562 रियासतों में भारत विघटित था, जिसे लौह पुरूष ने अथक प्रयास कर भारत को एकता रूप में पिरोने का कार्य कर भारत का स्वरूप दिया। आज भारत एक अखंड भारत के रूप में स्थापित है। इस अखंडता को एकता में बनाए रखने के लिए हम सबका दायित्व है। अपने कर्तव्यों की ईमानदारी से पालन करें। गोष्ठी से पूर्व जिलाधिकारी ने सत्यनिष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कुन्जबिहारी अग्रवाल, वरिष्ठ कोषाधिकारी शालीग्राम, अपर उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार, अभय कुमार गुप्ता ने भी संबोधित किया। संचालन श्रीनाथधर दुबे ने किया।

पुलिस लाइन में एसपी प्रदीप गुप्ता ने पुलिस कर्मियों को एकता और अखंडता का संकल्प दिलाया। इस अवसर अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार, पुलिस उपाधीक्षक राजू कुमार साव सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

विकास भवन में भी बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव, समाज कल्याण अधिकारी बीएन सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रत्नेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जयंती के अवसर पर गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ने कहा कि राष्ट्र शिल्पी सरदार पटेल के दृढ़ निश्चय, सादगी और लक्ष्य के प्रति उनकी अटूट निष्ठा ही हमारी धरोहर है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभुदयाल चौहान, पूर्व विधायक सुदामा प्रसाद, पूर्व विधायक श्रीपति आजाद, रामप्रसाद, ध्यानेश्वर मणि त्रिपाठी, महातम यादव, जगदंबा गुप्ता, विद्रेश कन्नौजिया सहित बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। एसएसबी जवानों ने रन फार यूनिटी के तहत गोरखपुर रोड स्थित एलआइसी से दौड़ लगाते हुए बलियानाला, दुर्गा मंदिर, मउपाकड़, चिउरहा रोड एसएसबी कैंप पहुंची। यहां गोष्ठी आयोजित कर एकता और अखंडता की संकल्प ली। इस अवसर पर डिप्टी कमांडेंट मनोज सोनेवाल, डिप्टी कमांडेंड मीना, डिप्टी कमांडेट अंजनी तिवारी, मुनेश कुमार, वेद प्रकाश पांडेय आदि बड़ी संख्या में जवान उपस्थित रहे।

सरदार पटेल धर्मशाला चिउरहां रोड पर गोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख निर्भय सिंह ने कहा कि लौह पुरुष के बताए रास्ते पर चलकर ही देश का विकास संभव है। इस अवसर पर वीरेंद्र चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी, ब्रह्मनंद, प्रदुम्न पटेल, रामकृपाल आदि उपस्थित रहे। उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए पुरस्कृत

महराजगंज: सरदार पटेल धर्मशाला चिउरहां रोड पर सरदार पटेल के जयंती के अवसर पर मेधावियों व विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में संजना पटेल, शुभेंदु पटेल, करिश्मा गुप्ता, अमरनाथ गुप्ता, जियाउद्दीन अहमद, हरिशंकर लाल, सुरेंद्र चौधरी, राकी यादव, अरूण कुमार, निखिल पाठक, ऋषभ, शैलेष पटेल, श्वेता गुप्ता, रागिनी गुप्ता, प्रियंका चौधरी, विनय गुप्ता, संदीप पटेल, अजीत कुमार पटेल, रीना सिंह, डा. अनिकेत रंजन, राजनीश पटेल, अलका पटेल आदि को सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी