बिना कैशमेमो व पीओएस मशीन के हो रही उर्वरकों की बिक्री

जिले के दुकानदार योजना को अमलीजामा पहनाना उचित नहीं समझ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 10:52 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:10 AM (IST)
बिना कैशमेमो व पीओएस मशीन के हो रही उर्वरकों की बिक्री
बिना कैशमेमो व पीओएस मशीन के हो रही उर्वरकों की बिक्री

महराजगंज: सरकार द्वारा उर्वरक बिक्री के लिए आधार कार्ड आधारित पीओएस मशीन लगाने और अमल में लाने का फरमान जिले में विफल साबित हो रहा है। जिले के दुकानदार योजना को अमलीजामा पहनाना उचित नहीं समझ रहे हैं। हालांकि कृषि विभाग द्वारा इसके पालन कराने के लिए लगातार निरीक्षण के बावजूद मनमाने ढंग से जिले में खाद की बिक्री की जा रही है। जिला मुख्यालय समेत जिले के विभिन्न चौक, चौराहों और गांवों मे स्थित उर्वरक बिक्री केंद्रों पर न तो पीओएस मशीन की व्यवस्था हो पाई है और न तो दुकानदार कैशमेमो ही दे रहे हैं। उर्वरक बेचने वाले दुकानदारों का कहना है कि उन्हें विभाग से मशीन नहीं उपलब्ध कराया गया, कितु कैश मेमो न देने के सवाल का विक्रेताओं के पास कोई जवाब नहीं है। जबकि पीओएस द्वारा भी सब्सिडी के साथ उर्वरक दिया जाना है। जिन दुकानदारों को मशीन उपलब्ध नहीं हो पाई है, उन्हें ग्राहक को कैश मेमो देना चाहिए जो नहीं हो रहा है। पीओएस मशीन से निर्धारित मूल्य की पर्ची निकलती है जो दुकानदार नहीं दे रहे हैं। जिला कृषि अधिकारी विरेंद्र कुमार ने कहा कि बिना मशीन के बिक्री करने वाले दुकानदारों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी