अनुपस्थित आठ अधिकारियों का वेतन बाधित

सदर तहसील में उप जिलाधिकारी सदर साईं तेजा सिलम की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में 36 मामले आए। इसमें 11 का मौके पर निस्तारण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Nov 2020 11:57 PM (IST) Updated:Tue, 17 Nov 2020 11:57 PM (IST)
अनुपस्थित आठ अधिकारियों का वेतन बाधित
अनुपस्थित आठ अधिकारियों का वेतन बाधित

महराजगंज: जिले की चारों तहसीलों में आयोजित तहसील समाधान दिवस में कुल 252 मामले आए। इसमें 37 का निस्तारण किया गया। शेष मामले निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को भेजे गए। निचलौल में अनुपस्थित रहने पर आठ अधिकारियों का वेतन बाधित किया गया।

सदर तहसील में उप जिलाधिकारी सदर साईं तेजा सिलम की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में 36 मामले आए। इसमें 11 का मौके पर निस्तारण किया गया।

फरेंदा तहसील सभागार में आयोजित जिला स्तरीय तहसील समाधान दिवस की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार अग्रवाल ने की। उन्होंने 145 मामलों में 18 का मौके पर निस्तारण किया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अधिकारी शिकायतों के निस्तारण में तेजी लाएं। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरतें। शिकायतों के निस्तारण की क्रास चेकिग भी कराई जाएगी। अगर कोई अनियमितता पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी। इस दौरान उपजिलाधिकारी राजेश जायसवाल, तहसीलदार नरेश चंद, थानाध्यक्ष धनवीर सिंह, रेंजर विजय श्रीवास्तव, आबकारी निरीक्षक रवि विद्यार्थी सहित जिलास्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। उप जिलाधिकारी निचलौल रामसजीवन मौर्य की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में 37 मामले आए, इसमें पांच का निस्तारण किया गया। इस दौरान एसडीएम ने अधिशासी अधिकारी सिसवा, खंड विकास अधिकारी सिसवा, सीडीपीओ सिसवा, खंड शिक्षा अधिकारी सिसवा, एडीओ पंचायत मिठौरा, एडीओ सहकारिता निचलौल, सहायक अभियंता अभियंत्रण सेवा के अनुपस्थित रहने पर वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। नौतनवा तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें आए 34 मामलों में तीन का निस्तारण हुआ। इस दौरान सीओ अजय सिंह चौहान, तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर रामचंद्र राम, सप्लाई इंस्पेक्टर प्रदीप पांडेय, परसा मलिक, थानाध्यक्ष शाह मुहम्मद, चौकी प्रभारी खनुआ यशवंत चौधरी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी