सुरक्षा कवच है कोरोना का टीका, अवश्य लगवाएं

यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। यह सुरक्षा कवच के रूप में कार्य कर रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 12:27 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 12:27 AM (IST)
सुरक्षा कवच है कोरोना का टीका, अवश्य लगवाएं
सुरक्षा कवच है कोरोना का टीका, अवश्य लगवाएं

महराजगंज: कोरोना के टीका को लेकर अगर मन में किसी प्रकार की भ्रांति है, तो भूल जाइए। क्योंकि यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। यह सुरक्षा कवच के रूप में कार्य कर रहा है। इसके लगने के बाद से संक्रमण का खतरा कम हो जाता है। आप सभी टीका लगवाएं और खुद को सुरक्षित रखें। मैं भी पहली लहर में वैश्विक महामारी कोविड का शिकार हो गया था, चिकित्सकों की सलाह पर दवा लेता रहा और योग करता रहा नकारात्मकता को पनपने नहीं दिया और स्वस्थ होकर के आप सभी के बीच में हूं। मैंने पिछले माह कोविड का टीका लगवाया है। टीका रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। सभी लोग टीका लगवाएं। टीका लगने से खतरा बहुत हद तक कम हो जाता है, और किसी को गंभीर रूप से बीमार होने से बचा सकती है। कोविड नियमों का पालन करें, मास्क का उपयोग करें। बुखार, खांसी का लक्षण दिखाई दे तो तत्काल चिकित्सक से सम्पर्क करें।

पंकज चौधरी, सांसद, महराजगंज मैंने कोरोना का टीका लगवाया है। यह टीका सेहत के लिए फायदेमंद है। प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि वह वैक्सीनेशन को लेकर सकारात्मक संदेश लोगों तक पहुंचाएं। हमें अफवाहों पर ध्यान न देते हुए वैक्सीनेशन की सफलता के लिए प्रयास करने होंगे। 45 वर्ष से ऊपर के अधिक से अधिक लोग टीका अवश्य लगवाएं। इससे कोरोना के संक्रमण का खतरा कम रहता है। साथ ही शारीरिक दूरी, मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहें। कोरोना से बचाव के लिए शासन के जारी गाइडलाइन का पालन करें, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। टीका और बचाव की देन है कि मैं अभी तक संक्रमित नहीं हुआ हूं।

डा. उज्ज्वल कुमार, जिलाधिकारी

chat bot
आपका साथी