धारदार हथियार से हमलाकर चालक से लाखों रुपये की लूट

बेलहिया कस्बे से आगे दो व्यक्तियों ने वाहन रोककर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे वह बीचबचाव करता भगाने लगा लेकिन उसके पास रखा हुआ एक लाख आठ हजार रुपये लूटने में आरोपित सफल रहे। इस घटना में चालक को हल्की चोंटे भी आई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 02:33 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 02:33 AM (IST)
धारदार हथियार से हमलाकर चालक से लाखों रुपये की लूट
धारदार हथियार से हमलाकर चालक से लाखों रुपये की लूट

महराजगंज: सोनौली सीमा से सटे नेपाल के बेलहिया में चालक पर धारदार हथियार से हमलाकर एक लाख आठ हजार रुपये लूट का मामला प्रकाश में आया है। वाहन स्वामी ने सोनौली चौकी पुलिस को तहरीर देकर नामजद दो आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की है। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड नंबर 11 निवासी सहजादे आलम ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि उनका चालक जावेद खान वाहन लेकर नेपाल गया था। अभी वह बेलहिया कस्बे से आगे बढ़ रहा था कि दो व्यक्तियों ने वाहन रोककर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह बीचबचाव करता भगाने लगा, लेकिन उसके पास रखा हुआ एक लाख आठ हजार रुपये लूटने में आरोपित सफल रहे। इस घटना में चालक को हल्की चोंटे भी आई है।

बेलहिया इंस्पेक्टर नवीन पैडल का कहना है कि मामले की जानकारी है, जांच पड़ताल की जा रही है। चौकी प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच पड़ताल चल रही है। चोरी की बाइक व तमंचा के साथ दो गिरफ्तार

महराजगंज: निचलौल थाना क्षेत्र ग्राम अमड़ी स्थित पुल के पास से पुलिस ने दो चोरी की बाइक, तमंचा व चाकू के साथ दो लोगों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उपनिरीक्षक मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब नौ बजे निचलौल-झुलनीपुर मार्ग पर अमड़ी पुल के निकट जांच कर रहे थे। इसी बीच दो संदिग्ध लोग बाइक से झुलनीपुर की तरफ जाते हुए दिखे। पकड़े गए आरोपितों ने आकाश गौतम निवासी कोर्ट मोहल्ला निचलौल व शिवम मद्धेशिया आजाद नगर निचलौल बताया। पकड़े गए दोनों आरोपितों को संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय भेज दिया गया है। जांच में उपनिरीक्षक मदन मोहन मिश्रा, हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह, राजू सिंह कांस्टेबल विपिन चौहान उपस्थित रहे। गोदाम में रखा 25 लाख का सामान बरामद

महराजगंज: नेपाल के रुपनदेही जिला के रोहिणी गांव पालिका वार्ड नंबर दो के खुरहुरिया गांव में शुक्रवार की देर रात नेपाल पुलिस ने तस्करों के धरपकड़ का अभियान चलाया। इस दौरान एक अवैध गोदाम से भारी मात्रा में तस्करी के कपड़ों को बरामद किया। नेपाल पुलिस के मुताबिक कपड़े भारतीय क्षेत्र के शेख फरेंदा, हरदीडाली, खनुआ व सुंडी गांव के रास्ते नेपाल पहुंचाए गए थे। रुपनदेही जिला के एसपी मनोज कुमार केसी का कहना है तस्करी के सामान रखे जाने की सूचना पर छापेमारी की गई है, जिसमें 25 लाख रुपये मूल्य तस्करी के सामान बरामद हुआ है। टूटे पुल से गिरे बाइक सवार, हालत गंभीर

महराजगंज: निचलौल थाना क्षेत्र के मधवलिया गोसदन के पास टूटे पुल से नीचे गिरने से दो व्यक्तियों की हालत गंभीर हो गई है, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल के चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। शनिवार की सुबह करीब नौ बजे ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के धुंअठवां निवासी मनोज कुमार व सुनील दही लाने के लिए वे सुकड़हर जा रहे थे। जब वह गोसदन के पास पुल पार कर रहे थे। तभी बाइक चालक मनोज का पैर फिसल गया। बाइक सवार दोनों पुल के नीचे पानी में गिर गए। राहगीरों ने किसी तरह दोनों को पानी से बाहर निकाला उसके बाद एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल पहुंचाया। अधिक चोट लगने के कारण डाक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

chat bot
आपका साथी