ट्रैफिक नियमों की लापरवाही से बढ़ीं सड़क दुर्घटनाएं

पिछले वर्ष में दुर्घटना में 24 से अधिक हुई मौतें

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 12:26 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 12:26 AM (IST)
ट्रैफिक नियमों की लापरवाही से बढ़ीं सड़क दुर्घटनाएं
ट्रैफिक नियमों की लापरवाही से बढ़ीं सड़क दुर्घटनाएं

महराजगंज: फरेंदा तहसील क्षेत्र की सड़कें इन दिनों हादसों के कारण खून से लाल हो रहीं हैं। पिछले एक वर्ष में 24 से अधिक मौतें हुई तो काफी संख्या में लोग घायल भी हुए, लेकिन अभी भी लोगों में हेलमेट एवं ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता की कमी है। हालांकि प्रतिवर्ष पुलिस महकमा यातायात जागरूकता माह में विभिन्न जागरूकता अभियान के तहत लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने को लेकर सतर्क करता है। लेकिन फिर भी लोग नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। टै्रफिक नियमों के पालन में लोगों की लापरवाही से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ी है। यहां अक्सर होती हैं दुर्घटनाएं

फरेंदा थानाक्षेत्र के धानीढाला से हड़हवा पुल, छतरी चौराहा, करहिया पुल, उत्तरी बाईपास, दक्षिणी बाईपास से लेकर कैंपियरगंज पार्क, बाजारडीह, मोहनापुर ओवरब्रिज सहित अन्य स्थानों पर अक्सर दुर्घटनाएं होतीं हैं। इन जगहों पर अंधा मोड़, स्पीड ब्रेकर, वाहनों की तेज रफ्तार से दुर्घटना होतीं हैं। इन हादसों में लोगों ने गंवाई जान

केस एक

10 मई को फरेंदा थानाक्षेत्र के करहिया पुल के पास कार व ट्रक की भिड़ंत में मिथिलेश, कृष्ण मुरारी, राजू, सुग्रीम, सुदेश व अभिषेक की मौत हो गई थी ,जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। केस दो

12 मई फरेंदा थानाक्षेत्र के कैंपियरगंज जंगल में गिट्टी प्लांट के पास बाइक व कार की भिड़ंत में नंदकुमार निवासी गैंडाखोर थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर की मौत हो गई थी। अखिलेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था। केस तीन

13 मई को फरेंदा-गोरखपुर मार्ग पर स्थित कैंपियरगंज जंगल क्षेत्र में दो बाइकों के आमने सामने की टक्कर में संदीप यादव तिलकहना बनकटी फरेंदा व सोनू चौधरी मधुकरपुर महदेवा की मौत हो गई थी। अभय चौहान व सूरज चौहान निवासी कोइलाडाड़ बृजमनगंज गंभीर रूप से घायल हो गए थे। केस चार

30 मार्च को पुरंदरपुर थानाक्षेत्र के पैसिया ललाइन हाइडिल के पास डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार अरुण चौधरी की मौत हो गई थी। संतोष घायल हो गया था। पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे ने कहा कि सड़क पर चलते हुए सभी लोगों को ट्रैफिक नियम का पालन करना चाहिए। पुलिस ने समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जानकारी दी। नियम का पालन करने से मार्ग दुर्घटना पर अंकुश लगाया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी