रोहिन का जलस्तर बढ़ा, शेष में गिरावट

महराजगंज: जिले में चार दिनों से बंद हुई बारिश ने उमस के साथ गर्मी को बढ़ा दिया है। मंगलवार को रोह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 11:13 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 11:13 PM (IST)
रोहिन का जलस्तर बढ़ा, शेष में गिरावट
रोहिन का जलस्तर बढ़ा, शेष में गिरावट

महराजगंज:

जिले में चार दिनों से बंद हुई बारिश ने उमस के साथ गर्मी को बढ़ा दिया है। मंगलवार को रोहिन नदी के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई , जबकि अन्य नदियों के जलस्तर में गिरावट दर्ज की गई। महाव नाले का जलस्तर स्थिर पाया गया। ¨सचाई विभाग कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार चार दिनों से बारिश न होने की वजह से उमस निरंतर बढ़ रही है। वार्ड में हुए जलजमाव व बदबूदार पानी ने लोगों का जीना मुहाल किया है। सोमवार की तुलना में मंगलवार को गंडक नदी के जलस्तर में 1.10 फीट, राप्ती नदी के जलस्तर में .220 मीटर,प्यास नदी के जलस्तर में .50 मीटर तथा चंदन नदी के जलस्तर में .30 मीटर की गिरावट दर्ज की गई। रोहिन नदी के जलस्तर में .300 मीटर की वृद्धि दर्ज की गई। महाव नाले का जलस्तर स्थिर पाया गया।

-----

जिले की सीमा से बहने वाली नदियों की स्थिति (मंगलवार चार बजे)

नदी का नाम------------------- खतरे का निशान----------------- बहाव की स्थिति

गंडक नदी----------------------365.30-------------------------- 349.00 फीट

राप्ती नदी-----------------------80.30--------------------------- 77.100 मीटर

रोहिन नदी-----------------------82.44---------------------------80.490 मीटर

चंदन नदी-----------------------101.05--------------------------99.20 मीटर

प्यास नदी-----------------------102.25--------------------------100.90 मीटर

महाव---------------------------पांच फीट-------------------------- ढ़ाई फीट

chat bot
आपका साथी