आबकारी आयुक्त को भेजी गई रिवाल्वर प्रकरण की रिपोर्ट

नौतनवा के आबकारी निरीक्षक संदीप नाथ त्रिपाठी की रिवाल्वर 14 जनवरी को गायब हो गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 11:23 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 11:23 PM (IST)
आबकारी आयुक्त को भेजी गई रिवाल्वर प्रकरण की रिपोर्ट
आबकारी आयुक्त को भेजी गई रिवाल्वर प्रकरण की रिपोर्ट

महराजगंज: नौतनवा के आबकारी निरीक्षक संदीप नाथ त्रिपाठी की गायब रिवाल्वर के मामले में जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार पांडेय ने आबकारी आयुक्त को रिपोर्ट भेजी है। नौतनवा के आबकारी निरीक्षक संदीप नाथ त्रिपाठी की रिवाल्वर 14 जनवरी को गायब हो गई थी। इस संबंध में उन्होंने नौतनवा थाना में 25 फरवरी को तहरीर देकर अपराध निरोधक क्षेत्र नौतनवा में कार्यरत प्रधान आबकारी सिपाही शमशेर कुमार के विरुद्ध सर्विस रिवाल्वर चोरी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। जबकि रिवाल्वर के गायब होने की जानकारी विभाग को एक माह बाद दी गई। हालांकि इससे पहले रिवाल्वर प्रकरण को लेकर मैनेज का खेल चल रहा था। लेकिन जब रिवाल्वर के गायब होने के संकेतों को बल मिलने लगा, तो आनन-फानन में मुकदमे की कार्रवाई की गई। जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि प्रकरण के बारे में अवगत कराते हुए आबकारी आयुक्त को पत्र भेजा गया है। 25 लीटर कच्ची बरामद पांच क्विंटल लहन नष्ट

महराजगंज: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बेलासपुर नर्सरी सहित पनियरा जंगल में छापेमारी की। इस दौरान जंगल में छिपाकर रखी गई 25 लीटर कच्ची बरामद कर पांच क्विंटल लहन नष्ट किया गया। चार महिला को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम जिलाजीत सिंह व श्यामदेउरवा इंस्पेक्टर विजयराज सिंह की संयुक्त टीम बेलासपुर नर्सरी पहुंची। अधिकारियों की गाड़ी आते देख वहां बैठे लोग फरार हो गए। गांव के अंदर व जंगल की झाड़ियों में संयुक्त टीम ने जब जांच की तो छिपाकर रखी गई 25 लीटर कच्ची और पांच क्विंटल लहन मिला। इसके बाद टीम ने लहन को नष्ट किया। टीम में चौकी प्रभारी परतावल अंकित सिंह प्रधान आबकारी सिपाही विनीत कुमार, ब्रह्मानंद श्रीवास्तव, रवींद्र, सुजीत यादव, अनूप यादव, विवेकानंद सिंह, चंद्र प्रकाश आदि पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी